Random-Post

अल्टीमेटम समाप्त, गुरुजी पर प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू

मधेपुरा। शिक्षकों के प्रमाणपत्र ढूंढने में फेल हो चुकी विभाग अब प्राथमिकी दर्ज कर रही है। अल्टीमेटम की तिथि समाप्त होते ही बुधवार को करीब तीन दर्जन पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 17 जून को पटना में आयोजित विभागीय बैठक में विभाग रिपोर्ट पेश करेगा।
कार्रवाई जिला शिक्षा कार्यालय (स्थापना) में अब तक शेष शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं करने वाले पंचायत सचिव पर की जा रही है।
मालूम हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में 15 जून तक सभी को जमा करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन अभी भी तीन दर्जन नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया गया है। अब ऐसी इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगंज प्रखंड के गमैल, बिहारीगंज तथा बभनगामा, मुरलीगंज के रघुनाथपुर, कुमारखंड प्रखंड के इसराईन कला, इसराईन खुर्द, परमानंदपुर, चंडीस्थान, रहटा, रौता, रानीपट्टी, लक्ष्मीपुर, मधेपुरा, धुरगांव, महेशुआ, सकरपुरा बेतौना, मुरहो, ¨सहेश्वर प्रखंड के ईटहरी गहुमनी, चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिम, मुरसंडा, फुलौत पश्चिम, पैना, चिरौरी, हसनपुर, धुरिया, उदाकिशुनगंज के बुधामा खाड़ा, नयानगर, बराही नंदपुरा, रामपुर खोरा, रहटा फलहन, बीड़ी रणपाल, जोतैली, मंजौरा, किशुनगंज, मधुबन, पिपरा करौती, लक्ष्मीपुर पंचायत नियोजन इकाई से अभी तक शिक्षकों का फोल्डर नहीं मिला है। इसके अलावा भी कई पंचायत इकाई से फोल्डर जमा नहीं हुआ है।
----------
नियम को ताक पर रखकर नियोजन
शिक्षक नियोजन के समय कई की नियुक्ति ताक पर खकर कर दिया गया था। यही कारण है कि अब फोल्डर जमा नहीं करने के मामले में कई पंचायत सचिव ने पहले हल्के में लिया। लेकिन विभाग की दबाव के आगे सचिव को झुकना पड़ा। मालूम हो कि 2006 में पहले नियोजन के क्रम में पंचायत स्तर हुए नियोजन का न तो आवेदन है ना ही किसी तरह कोई लेखा जोखा। इससे परेशानी हो रही है।
----------------------
हो रही परेशानी
फोल्डर जमा नहीं होने के मामले में कई पंचायत सचिव का कहना है कि जब हमलोगों को पूर्व के सचिव द्वारा किसी तरह का फोल्डर प्राप्त नहीं हुआ तो हम कहां से जमा करेंगें। इस मामले में विभाग बेवजह ही हमलोगों को बलि का बकरा बना रही है।
--------------
समय सीमा समाप्त होने के बाद अब सीधे प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।
शिवशंकर राय

डीपीओ स्थापना।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles