Random-Post

असिस्टेंट प्रोफेसर्स के भरे जाएंगे 490 पद

शिमला| कॉलेजोंमें शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 490 पदाें को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।


आयोग के सचिव संजीव पठानिया की ओर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी चार जुलाई तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी के लिए फीस 400 रुपए, एससी एसटी के लिए 100 रुपए और शारीरिक रूप से अक्षम सेना के एक्स सर्विस मैन कोटे वाले अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है।

एमएड की प्रवेश परीक्षा लॉ विभाग में होगी

शिमला|एचपीयूमें वीरवार काे एमएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह दस बजे से विधि विभाग में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के समन्वयक प्रो. नैन सिंह का कहना है कि परीक्षा के लिए विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए छात्रों को समय पर रोलनंबर भेज दिए गए हंै। इसके अलावा परीक्षा के लिए शिक्षक ड्यूटियां लगाना और सिटिंग प्लान तैयार कर दिया गया है।

इन विषयों के भरेंगे

विषयपद संख्या

अंग्रेजी28

अर्थशास्त्र 30

हिंदी 37

राजनीतिक विज्ञान 38

इतिहास 29

कॉमर्स 75

वोकल म्यूजिक 04

इंस्ट्रमेंटल म्यूजिक 08

पेंटिंग 02

स्कल्प्चर 02

एप्लाइड आर्ट 01

कथक, भारत नाट्यम नृत्य 02

समाजशास्त्र 13

गणित 30

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 01

संस्कृत 06

केमिस्ट्री 40

जनसंचार 04

जूलॉजी 28

जियोग्राफी 11

फिजिक्स 38

बॉटनी 33

फिजिकल एजुकेशन 13

फिलोस्पी 02

साइकोलॉजी 02

एजुकेशन 02

कंप्यूटर एप्लीकेशन 06

टूर एंड ट्रेवल 04

होम साइंस 01
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles