Random-Post

शिक्षा विभाग के खिलाफ अनशन करेंगे शिक्षक

बेगूसराय । बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष राधेश्याम राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान पर विचार-विमर्श किया गया। समस्याओं के अविलंब निदान नहीं होने की सूरत में आगामी चार जुलाई से समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिला सचिव रामउदय पासवान ने बताया कि प्रोन्नति व द्वितीय वृत्ति उन्नयन पर सरकार के स्पष्ट आदेश आने के बावजूद अधिकारी टालमटोल का रवैया अपना रहे हैं। जिसके कारण शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इसके अलावा बैठक में बचे हुए शिक्षकों को 12 वर्षीय प्रोन्नति का लाभ, तेघड़ा के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को हटाने, एचएम पद के पदास्थापन में हुई गड़बड़ी की जांच, दूर-दराज भेजे गए शिक्षकों से आप्शन लेकर पुन: पदास्थापन करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की गई। तथा उपरोक्त मांगों को पूरा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को दो जुलाई तक का समय दिया गया है। अगर दो जुलाई तक मांग पूरी नहीं होती है तो चार जुलाई से आमरण अनशन आरंभ कर दिया जाएगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, अंचल मंत्री सुरेश पासवान, मो. शमशेर, मो. नासिर, धीरेंद्र कुमार, रामचन्द्र रजक, पोलेन्द्र राय, केसी ¨सह आदि मौजूद थे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles