; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बकाया वेतन भुगतान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन 25 से

औरंगाबाद (नगर) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर अब आंदोलन करने के मूड में हैं. मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय बैठक में आंदोलन करने पर जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि अप्रैल, 2016 के बाद अब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ आगामी 25 जून से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर रही है, जो शिक्षकों के सभी शर्तों को पूरा करने तक जारी रहेगा. वहीं,  परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षक परेशान हैं.
 
रक्तदान शिविर के लिए न रुपये, न ही बैग की व्यवस्था
 
औरंगाबाद (नगर) : जिले का एकमात्र ब्लड  बैंक इन दिनों आवंटन के अभाव से जूझ रहा है. यहां न तो  शिविर लगाने के लिए रुपये हैं और न ही रक्त लेने के लिए बैग है. इस  परिस्थिति में जिले में रक्तदान शिविर पिछले कई दिनों से नहीं लग पा रहा है.  किसी तरह मुश्किल से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून को ब्लड बैंक व एसडी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया था. इस दौरान मात्र 13  यूनिट ही ब्लड इक्कठा हुआ था. 
 
रक्त बैग उपलब्ध नही रहने के कारण  कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. यहां पर प्रत्येक दिन  तीन से चार लोग रक्त देकर रक्त लेने के लिए पहुंचते हैं. इस स्थिति में  लोगों से कैसे रक्त लिया जायेगा. यह कर्मचारियों को समझ में नहीं आ पा रहा  है. ब्लड बैंककर्मी की मानें तो रक्त बैग खत्म हो जाने की सूचना प्रभारी व रेड क्रॉस को दे दी गयी है. गौरतलब है कि ब्लड बैंक का संचालन रेडक्रॉस  द्वारा किया जाता है. 
 

रेडक्रॉस सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रक्त बैग  समाप्त होने की सूचना विभाग के पदाधिकारियों को दे दी गयी है. इसके अलावा  आवंटन नहीं होने की भी सूचना अधिकारियों को दी गयी है. इस संबंध में डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि आवंटन का कोई अभाव नहीं है. जितने रुपये चाहिए उतने उपलब्ध करा दिये गये हैं. वहीं, बैग की मांग सासाराम  ब्लड बैंक से की गयी है. इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. 
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news