Random-Post

टॉपर्स की कलई खुलने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा - दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मीडिया के कैमरे के सामने इंटर साइंस और आर्ट्स के टॉपर की कलई खुलने के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने शिक्षा विभाग में माफिया तत्वों की घुसपैठ की बात स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि वो सूबे की शिक्षा व्यवस्था में खामियों से इंकार नहीं कर रहे हैं.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिस्टम को खराब करनेवाले लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई होगी. दोषी स्कूल, प्रबंधन, बोर्ड और काउंसिल के जिम्मेवार लोगों पर भी कार्रवाई से गुरेज नहीं किया जाएगा. साथ ही दोषी लोगों को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार की छवि पर आंच नही आने देंगे. सिस्टम में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय होगी. इस बार पूरी कड़ाई से परीक्षा हुई. सीसीटीवी की निगरानी में जांच कराई गई. इसके बावजूद चूक हुई है तो इसे हर मुमकिन ठीक किया जाएगा. एक दो केस में चूक स्वीकार है मगर पूरे रिजल्ट पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि एग्जाम में चोरी रोकी तो रिजल्ट का प्रतिशत कम हुआ है.

इस बार परीक्षा के दौरान किसी मंत्री विधायक की पैरवी नहीं सुनी, लेकिन विपक्ष के लोग इसपर भी सियासत कर रहे हैं.  उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों के भविष्य पर भाजपा नेता सुशील मोदी सियासत कर रहे हैं. पूरे मामले की विभाग पड़ताल कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि साथ थे तो नीतीश कुमार पीएम मेटेरियल थे अब उन्हें जंगलराज दिख रहा है.

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles