Random-Post

एचएम में प्रमोशन को स्थापना समिति की बैठक , 25 को लगेगी मोहर

छपरा। शिक्षकों के मध्य विद्यालय में एचएम में प्रमोशन के लिये गुरूवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में ताला बंद कर करीब सात घंटा मैराथन बैठक हुयी। बैठक के दौरान कार्यालय में किसी को आने की अनुमति नहीं थी। वहीं प्रमोशन की आवेदन देने वाले शिक्षकों की भीड़ बाहर लगी रही।
उन्हें आस था कि आज मोहर लग जाएगी। जिसकी अधिसूचना जारी पोस्टिंग का पत्र जारी कर दिया जाएगा, लेनिक ऐसा नहीं हुआ। प्रमोशन के स्थापना समिति की बैठक के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी ने बताया कि बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी समिति दी है। कुछ त्रृटि था इसमें भी सुधार कर दिया गया है। स्थापना समिति की अगली बैठक में इस पर मोहर लगाकर पोस्िटग कर पत्र जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस बीच कुछ शिक्षक प्रमोशन को गलत करार देते हुये इस रोक की मांग करते हुये शिक्षा विभाग के आलाअधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना है कि जब डीईओ को वित्तीय को प्रभार नहीं है तो वे जल्दी में प्रमोशन क्यों दे रहे है। उन्होंने शिक्षा विभाग से अविलंब डीईओ की प्रतिनियुक्ति करने की मांग है। उल्लेखनीय हो कि प्रमोशन के लिए आये आवेदन की जांच की प्रक्रिया पूरी होने बाद शिक्षकों से पांच प्रखंड के प्रत्येक प्रखंड से पांच विद्यालय का आप्शन मांग गया था। शिक्षकों को विद्यालय का आप्शन मांगा गया है। शिक्षकों के मांगें गये आप्शन के आधार के पर उनकी पोस्टिंग करने की बात कही जा रही है। बताते चले कि प्रमोशन को ले 498 शिक्षको ने कागजात जमा किया है। जबकि सारण जिले में करीब 916 मिडिल स्कूल में एचएम का पद खाली है। जिसको देख कर यह लगता है कि जितने शिक्षकों ने आवेदन किया है इनको एचएम में प्रमोशन मिल जाएगी। प्रमोशन में शिक्षकों के मन चाही पोस्टिंग को लेकर पूरा मामला चल रहा है। बैठक में डीइओ अवधेश बिहारी,वरीय उपसमहत्र्ता मोहम्मद उमैर, डीएसओ अनिल कुमार रमण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप सिंह, कार्यक्रम पदाधिकरी(स्थापना व सर्वशिक्षा अभियान) राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles