पटना: बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में
टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के जेल में बंद मास्टर माइंड अमित कुमार उर्फ
बच्चा राय के वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित घर पर विशेष जांच दल (एसआईटी)
ने छापेमारी कर 20 लाख रुपए से अधिक का जेवरात और कई अहम दस्तावेज मिले
हैं। एसआईटी की जांच में शामिल पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा ने बताया
कि बच्चा के कीरतपुर स्थित घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बच्चा
के घर की तलाशी के क्रम में 20 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और अहम
दस्तावेज बरामद किया गया। छापेमारी लगभग चार घंटे तक चली।
उल्लेखनीय है कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा के
मामले में छह जून को मुयमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग की
ओर से पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी
दर्ज होने के बाद छह दिनों तक बच्चा भूमिगत रहा और एसआईटी की दबिश को देखते
हुए उसने नाटकीय ढ़ंग से वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित अपने विशुनदेव राय
इंटरमीडियेट कॉलेज के निकट आत्मसमर्पण किया था।
इसी मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी एवं पूर्व
विधायक ऊषा सिन्हा के खिलाफ कल ही पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की
अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। दोनों पति-पत्नी एक साथ फरार
हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC