Random-Post

इंटर रिजल्ट को लेकर छात्रों में असमंजस

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद अब पांच मई को इंटर का रिजल्ट आने के अपने पूर्व के दावे पर टालमटोल करते दिख रहे हैं। बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया जारी है। पूरी कोशिश है कि पांच मई को परिणाम आ जाना चाहिए। कुछ दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि पांच मई को हर हाल में इंटर का रिजल्ट आ जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर साल मई के मध्य में इंटर का रिजल्ट घोषित करती रही है। लेकिन इस बार जल्दी परीक्षा लेने से लेकर कॉपियों की जांच तक की प्रक्रिया तेजी से अपनाई गई लेकिन इसमें भी पेच फंस गया। कई विषयों और अंग्रेजी-हिन्दी की कॉपियों की जांच के लिए शिक्षकों की कमी हो गई।

भागलपुर में भी कई केंद्रों पर इंटर की कॉपियां फंसी हुई थीं। इस कारण चार अप्रैल को खत्म होने वाला मूल्यांकन भागलपुर में 20 अप्रैल को पूरा हो सका। उसके बाद अंकों को मिलाने की प्रक्रिया शुरू हुई।

मैट्रिक की कापियों के मूल्यांकन में भी शिक्षकों की कमी का रोना रहा है। भागलपुर से 35 हजार छात्रों ने इस साल इंटर की परीक्षा दी है। वहीं सीबीएसई का रिजल्ट भी 21 या 22 मई को आएगा। बोर्ड के जिला को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि हमारा 12वीं का रिजल्ट अपने तय समय पर ही आएगा।

दसवीं का रिजल्ट 25 मई तक निकलेगा। सबसे पहले इस साल आईसीएसई का रिजल्ट आ रहा है। बोर्ड के जिला संयोजक जोश थेक्कल ने बताया कि हर साल की अपेक्षा इस बार दो हफ्ते पहले रिजल्ट आ जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles