Advertisement

हिन्दी व उर्दू प्रारंभिक विद्यालयों के लिए अलग-अलग वार्षिक अवकाश तालिका प्रकाशित

सीतामढ़ी । जिले में पहली बार हिन्दी व उर्दू प्रारंभिक विद्यालयों के लिए अलग-अलग वार्षिक अवकाश तालिका प्रकाशित की गई है। इसके लिए पूर्व में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पत्रांक 2 दिनांक 11 जनवरी 2016 तथा पत्रांक 13 दिनांक 29 मार्च 2016 के माध्यम से हिन्दी व उर्दू विद्यालयों में अलग अलग
अवकाश तालिका में संशोधन कर प्रकाशित करने की गुहार लगाई थी। जिसपर डीईओ व डीपीओ एसएसए ने प्रशासनिक मुहर लगा दी है। नई अवकाश तालिका के अनुसार हिन्दी स्कूलों में मकर संक्रांति का अवकाश एक दिन दिया गया है जबकि उर्दू स्कूलों में मकर संक्रांति का अवकाश नहीं दिया गया है। इसी प्रकार हिन्दी स्कूलों में रामनवमी, रक्षा बंधन व जिउतिया का अवकाश एक-एक दिन रहेगा, जबकि उर्दू स्कूलों में इस अवसर पर कोई अवकाश नहीं दिया गया है। शब-ए-मेराज के अवसर पर उर्दू स्कूल में अवकाश रहेगा जबकि हिन्दी स्कूल में अवकाश नहीं रहेगा। शब-ए-बारात की छुट्टी हिन्दी स्कूल में एक दिन तो उर्दू स्कूल दो दिन रहेगा। ईद-उल-फितर का अवकाश हिन्दी स्कूल में 2 दिन व उर्दू स्कूल में 6 दिन, बकरीद का अवकाश हिन्दी स्कूल में 2 दिन तो उर्दू स्कूल में 4 दिन, दुर्गापुजा व मोहर्रम का अवकाश हिन्दी स्कूल में 10 दिन तो उर्दू स्कूल में 4 दिन, दीपावली, भैया दूज व छठ का अवकाश हिन्दी स्कूल में 8 दिन तो उर्दू स्कूल में 5 दिन रहेगा।
कब कब बंद रहेगा ¨हदी व उर्दू स्कूल
शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार प्रारंभिक हिन्दी स्कूल में जनवरी में 1, 15, 16 तारीख को अवकाश रहेगा। इसी प्रकार फरवरी में 13 को, मार्च में 7, 23, व 24 को, अप्रैल में 14,15,19 व 23 को, मई में 4,15,21,22 व 23 को, जून में 10 से 30 तक, जुलाई में 6 व 7 को, अगस्त में 18 व 24 को, सितम्बर में 12,13, 15 व 23 को, अक्टूबर में 1 से 12 एवं 30 को, नवम्बर में 1 से 8, 14 व 21 को तथा दिसम्बर में 13 तारीख को अवकाश रहेगा। जबकि उर्दू स्कूलों में जनवरी में 1 व 16 तारीख को बंद रहेगा। इसी प्रकार फरवरी में 13 को, मार्च में 7, 23 व 24 को, अप्रैल में 14,19 व 23 को, मई में 4,15, 21, 22 व 23 को, जून में 11 से 30 तक, जुलाई में 2 से 7 तक, अगस्त में 24 को, सितम्बर में 4, 11,12,13,14 व 15 को, अक्टूबर में 2,9,10,11,12 व 30 को, नवम्बर में 1, 5, 6, 7, 14 व 21 को तथा दिसम्बर में 4,13 व 25 को अवकाश रहेगा।
चार अप्रैल से प्रात:कालीन स्कूल का संचालन
अवकाश तालिका के अनुसार आगामी 4 अप्रैल से जून तक प्रारंभिक स्कूलों का संचालन प्रात:कालीन होगा। अप्रैल माह में सुबह 7 बजे से अपराह्न 12:30 तक स्कूल का संचालन होगा। जबकि मई एवं जून में सुबह 6:30 से दोपहर 12 बजे तक स्कूल का संचालन किया जाएगा। जबकि रमजान के अवसर पर मुस्लिम शिक्षक निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व तक ही स्कूल में कार्य करेंगे। शिक्षक संघ ने शिक्षा अधिकारियों को दी बधाई

नई अवकाश तालिका प्रकाशित होने के साथ ही परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार व महासचिव शशिरंजन सुमन ने शिक्षा अधिकारियों को बधाई दी है। कहा है कि हिन्दी व उर्दू स्कूलों में पर्व के अनुसार संघ ने अवकाश तालिका में संशोधन करने की गुहार लगाई थी। जिसपर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित के मद्देनजर शिक्षा अधिकारियों का यह कद सराहनीय है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates