Random-Post

शिक्षकों की अनदेखी कर रहे शिक्षा विभाग के पदाधिकारी

 हाजीपुर। जिला शिक्षा विभाग में पदस्थापित सभी कोटी के शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। बिना वजह परेशान करने व उनकी समस्याओं की शीघ्र निराकरण में कोई रूचि नहीं रखने की शिक्षकों की शिकायत है।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई सदस्यों की रविवार को हाजीपुर स्थित संघ के कार्यालय में हुई बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने मैट्रिक और इंटर की हुई परीक्षा के वीक्षण कार्य में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए जाने वाले भत्ते का केंद्राधीक्षक द्वारा अब तक भुगतान नहीं किए जाने, वर्ष 2016 के पूर्व तक के शिक्षकों के सभी प्रकार की बकाया राशि के भुगतान में पदाधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण को पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग के विभागीय कूड़ेदान में फेंक दिए जाने, बार-बार शिष्टमंडलीय स्तर की वार्ता करने के बाद भी पदाधिकारियों द्वारा लगातार शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी करते रहने आदि सहित नौ मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि पंचायत चुनाव संपन्न हो जाने के बाद शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निष्पादन को ले संघ का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल एक ज्ञापन सौंपेगा। शिक्षकों के प्रति शिक्षा पदाधिकारी के दुर्भावनापूर्ण रवैये को प्रदर्शित करने हेतु ज्ञापन की प्रतिलिपी जिले के सभी विधायकों को भी सौंपी जाएगी। इसके बावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया। संघ का एक शिष्टमंडल सूबे के शिक्षा मंत्री से मिल जिले के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराएगा। संघ के जिलाध्यक्ष उत्पलकांत की अध्यक्षता व जिला सचिव पंकज कुशवाहा के संचालन में हुई बैठक में शामिल हुए शिक्षकों में संघ के कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार, संयुक्त सचिव आनंद मोहन, उपाध्यक्ष ललित दास, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय, प्रखंड सचिव अरूण कुमार, रविशंकर, विनोद राय, राणा अभय, मो. मुर्शीद, वकील राय, अशर्फी दास, मो. अकबर, मो. शाहनवाज अता, सकींद्र कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार, राघवेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles