Random-Post

मूल विद्यालय से प्रतिनियोजित शिक्षक दूसरे विद्यालय में प्रधानाध्यापक

खगड़िया। शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश के बाद भी सर्किल नंबर एक के विभिन्न पंचायतों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर प्रतिनियोजित शिक्षक कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। जबकि, उन विद्यालयों में शिक्षक पहुंच चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक डीईओ के पत्रांक 459 दिनांक 18 मार्च 16 व बीईओ के ज्ञापांक 196 दिनांक 30 मार्च 16 के मुताबिक तमाम प्रतिनियोजन रद कर दिया गया है।
कहां से कहां व कौन शिक्षक हैं प्रतिनियोजन पर
मध्य विद्यालय झिकटिया के शिक्षक अवधेश कुमार, मध्य विद्यालय शिशवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक बने हुए हैं। मध्य विद्यालय सहरौन के शिक्षक शंभू पासवान, प्राथमिक विद्यालय राबड़ी नगर पौरा के प्रभारी एचएम हैं। मध्य विद्यालय पौरा के शिक्षक ललन कुमार, प्राथमिक विद्यालय गोसाईं गांव शिशबन्नी के प्रभारी एचएम हैं। इसी तरह मध्य विद्यालय फुलबड़िया के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय, पौरा पूर्वी के प्रभारी एचएम बनाए गए हैं, मध्य विद्यालय गौछारी के शिक्षक राजीव कुमार, प्राथमिक विद्यालय मानसी टोला के प्रभारी एचएम हैं, मध्य विद्यालय पिपरपांति की शिक्षिका वंदना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय पुराना दलित टोला बसुआ के प्रभारी एचएम के पद पर प्रतिनियोजित हैं। जबकि, उस विद्यालय में विभाग द्वारा शिक्षकों को भेजा गया है।
कहते हैं बीईओ हरेंद्र रजक

शिक्षक-शिक्षिकाएं अभी भी प्रतिनियोजन में हैं, मगर वैसी जगह जहां शिक्षक नहीं हैं या फिर एक मात्र शिक्षक ही हैं। व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए शिक्षक प्रतिनियोजन में हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles