Advertisement

नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान जुलाई में

मधुबनी। राज्य में 15 जुलाई के बाद नियुक्त नियोजित माध्यमिक एवं उचत्तर माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। उक्त निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया है। इस बैठक में प्रभारी जिला शिखा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव बेचन झा भी उपस्थित थे।

उक्त जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव बेचन झा ने दी. उन्होंने बताया कि 2 वर्ष उपरांत ग्रेड पे के साथ वेतन का निर्धारण अप्रैल 16 के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा संधारित करना प्रारंभ किया जाएगा। बताया गया है कि फरवरी माह का वेतन भुगतान के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा बैंक को दिया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार इसके लिए शिक्षकों के अनुपस्थिति विवरणी के साथ साथ योगदान पत्र की छाया प्रति एवं स्वहस्त लिखित शपथ पत्र एवं वेतन निर्धारण प्रपत्र प्रधानाध्यापक एवं स्वयं के हस्ताक्षर सहित शीघ्र माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में वेतन भुगतान के लिए जमा करें।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates