Advertisement

आदेश को ठेंगा दिखा रहे बीइओ

महाराजगंज : शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की जांच के लिए निगरानी की टीम सरकार द्वारा  सभी नियोजित शिक्षकों के आवश्यक कागजात की मांग सीवान शिक्षा विभाग द्वारा  की गयी थी,पर  समय पर कागजात नहीं उपलब्ध कराने में महाराजगंज की चार  पंचायतें जिगरावां, शिवदह, सारंगपुर, तेवथा शामिल हैं. सीवान  शिक्षा विभाग  के स्थापना के डीपीओ एस खां ने संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव के कार्य  में इसे लापरवाही मान प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बीइओ को  दिया था. 
 

प्राथमिकी 22 फरवरी तक दर्ज करानी थी. प्राथमिकी नहीं दर्ज होने पर बीइओ पर  कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी थी.  लेकिन 22 फरवरी को समाचार प्रेषण तक  प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
 
क्या कहते हैं बीइओ
 
बीइओ  राजकुमार मांझी ने बताया कि  पंचायत में शिक्षकों का नियोजन 2003, 2005,  2006, 2007, 2010 में हुआ है. जिगरावां, शिवदह, सारंगपुर, तेवथा पंचायत के  पंचायत सेवक से आवश्यक कागजात की मांग पूर्व में भी की गयी है. अभी भी जमा  करने का निर्देश दिया गया है. एक-दो दिन और इंतजार के बाद कार्रवाई तय है.
 
क्या कहते हैं पंचायत सेवक
 
जिगरावां पंचायत सेवक ओम प्रकाश राम ने कहा कि कागजात बीइओ को उपलब्ध करा  दिया गया है. वहीं तेवथा पंचायत के पंचायत सचिव अजीत राय ने कहा कि गलती  किसी और ने की, भुगतना किसी और को पड़ रहा है. नियोजन संबंधी शैक्षणिक  कागजात का प्रभार हमको नहीं मिला है. 
 
वहीं शिवदह पंचायत के प्रभारी पंचायत  सचिव अजीत  कुमार ने कहा कि पूर्व के पंचायत सचिव परमानंद सिंह थे, जिनकी  मृत्यु गत साल सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. कागजात कहां रखे हैं, पता नहीं  चल रहा है. वैसे खोज बीन चल रही है. सारंगपुर पंचायत के पंचायत सेवक नंद  कुमार सिंह ने कहा कि मैंने 22 फरवरी को कागजात बीआरसी महाराजगंज  में  जमा   कर दिये हैं.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates