अररिया: बार-बार विभागीय आदेश के बावजूद सभी नियोजन इकाईयों द्वारा
नियोजित शिक्षकों का फोल्डर अबतक जमा नहीं हो सका है। ऐसे में जिस नियोजन
इकाई का फोल्डर अबतक जमा नहीं हो पाया है उनके विरूद्ध मंगलवार को पटना में
होने वाली विभागीय बैठक में कार्रवाई तय मानी जा रही है।
फोल्डर जमा करने के मामले में निचले स्तर पर पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई रहे है। नगर परिषद, प्रखंड नियोजित आदि से कुल आठ हजार 61 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन कराने के लिए फोल्डर जमा करना था, लेकिन लेकिन सोमवार तक केवल 7 हजार 61 फोल्डर ही जमा हो सका है। 987 ऐसे पंचायत शिक्षक हैं जिनका फोल्डर अबतक विभाग को जमा नहीं हो सका है। जानकारों की मानें तो ऐसे शिक्षक या नियोजन इकाई जहां जिनका फोल्डर अबतक जमा नहीं हो सका है। मंगलवार को पटना में आयोजित बैठक में इनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्णय लिया जा सकता है। प्रखंड, नगर परिषद, नगर पंचायत के सभी शिक्षकों का फोल्डर जमा करा दिया गया है। लेकिन जोकीहाट , नरतपतगंज, रानीगंज, भरगामा, अररिया, फारबिसगंज प्रखंड के सैकड़ों पंचायत शिक्षकों का अब तक फोल्डर जमा नहीं हो सका है। इसका प्रकार केवल पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की यदि बात करें तो 5 हजार 632 ऐसे पंचायत शिक्षकों में चार हजार 6 सौ 45 शिक्षकों का मात्र फोल्डर जमा हो सका है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान ने बताया कि ऐसे नियोजन इकाई जिनके द्वारा अब तक फोल्डर जमा नहीं कराया गया है पटना में आयोजित बैठक के बाद विभागीय आदेश का पालन किया जाएगा।
-फोल्डर जमा करने वाले नियोजन इकाई की सूची
नगर 219 में 219 जमा
प्रखंड नियोजन इकाई 2210 में 2210 जमा
-सभी नौ प्रखंड के पंचायत शिक्षकों का फोल्डर जमा करने की सूची
सिकटी प्रखंड के पंचायत शिक्षकों का - 425 में 425 जमा
पलासी में 585 में 584 जमा, कुर्साकांटा -367 में 367 जमा, नरपतगंज में 768 में 658 जमा, भरगामा में 531 में 145 जमा, रानीगंज 721 में 482 जमा, अररिया में 754 में 745 जमा, फारबिसगंज में 797 में 675 मात्र जमा हो पाया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
फोल्डर जमा करने के मामले में निचले स्तर पर पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई रहे है। नगर परिषद, प्रखंड नियोजित आदि से कुल आठ हजार 61 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन कराने के लिए फोल्डर जमा करना था, लेकिन लेकिन सोमवार तक केवल 7 हजार 61 फोल्डर ही जमा हो सका है। 987 ऐसे पंचायत शिक्षक हैं जिनका फोल्डर अबतक विभाग को जमा नहीं हो सका है। जानकारों की मानें तो ऐसे शिक्षक या नियोजन इकाई जहां जिनका फोल्डर अबतक जमा नहीं हो सका है। मंगलवार को पटना में आयोजित बैठक में इनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्णय लिया जा सकता है। प्रखंड, नगर परिषद, नगर पंचायत के सभी शिक्षकों का फोल्डर जमा करा दिया गया है। लेकिन जोकीहाट , नरतपतगंज, रानीगंज, भरगामा, अररिया, फारबिसगंज प्रखंड के सैकड़ों पंचायत शिक्षकों का अब तक फोल्डर जमा नहीं हो सका है। इसका प्रकार केवल पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की यदि बात करें तो 5 हजार 632 ऐसे पंचायत शिक्षकों में चार हजार 6 सौ 45 शिक्षकों का मात्र फोल्डर जमा हो सका है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान ने बताया कि ऐसे नियोजन इकाई जिनके द्वारा अब तक फोल्डर जमा नहीं कराया गया है पटना में आयोजित बैठक के बाद विभागीय आदेश का पालन किया जाएगा।
-फोल्डर जमा करने वाले नियोजन इकाई की सूची
नगर 219 में 219 जमा
प्रखंड नियोजन इकाई 2210 में 2210 जमा
-सभी नौ प्रखंड के पंचायत शिक्षकों का फोल्डर जमा करने की सूची
सिकटी प्रखंड के पंचायत शिक्षकों का - 425 में 425 जमा
पलासी में 585 में 584 जमा, कुर्साकांटा -367 में 367 जमा, नरपतगंज में 768 में 658 जमा, भरगामा में 531 में 145 जमा, रानीगंज 721 में 482 जमा, अररिया में 754 में 745 जमा, फारबिसगंज में 797 में 675 मात्र जमा हो पाया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC