Advertisement

चुनावी व्यस्तता का लाभ उठा रहे शिक्षक

जमुई। विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहा प्रशासनिक पदाधिकारी चुनावी कार्यो में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पदाधिकारियों की इन व्यस्तताओं का लाभ सिमुलतला क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उठी रही है। लोगों की मानें तो इन इलाकों के शिक्षक सुबह 11-12 बजे ही विद्यालय बंदकर घर लौट जा रहे हैं। गुरुवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन में सिमुलतला क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालय बंदकर या फिर सिमुलतला रहने वाले शिक्षक - शिक्षिकाएं विद्यालय में छोड़कर ट्रेन पकड़ने के लिए सिमुलतला रेलवे स्टेशन आ पहुंचे।
इस संदर्भ की जानकारी जब इस प्रतिनिधि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा को दिया तो श्री झा ने कहा कि चुनाव में हमलोग व्यस्त हैं। इसकी वजह से शिक्षक - शिक्षिकाएं लाभ उठा रही हैं इसलिए इस बाबत जानकारी प्राप्त कर विद्यालय छोड़ने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि सिमुलतला क्षेत्र में कार्यरत ज्यादातर शिक्षक - शिक्षिकाओं ने अपना आवास झारखंड के देवघर व जसीडीह एवं झाझा और जमुई में रखा है। ऐसी स्थिति में एक बात प्रखर कर सामने आती है कि जब गुरुजी 11-12 बजे के आसपास विद्यालय ही छोड़कर चले गए तो विद्यालय में मध्याह्न भोजन कब बना और कब बच्चों के बीच वितरण हुआ। अगर बारीकी से सिमुलतला क्षेत्र के मध्याह्न भोजन से संबंधित फाईलों की जाच की जाए तो निश्चित रूप से चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates