Advertisement

फर्जी शिक्षक प्रकरण: कई इकाई की संचिका गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। फर्जी शिक्षक मामले की जाच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। चर्चा है कि प्रखंड में कई नियोजन इकाई की संचिका गायब है। चर्चा है कि गायब संचिका मामले में गड़बड़ी हो सकती है। वैसे न्यायालय के आदेश पर प्रखंड के पाच शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है। लेकिन आज भी इस प्रखंड में कई दर्जन शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्र पर काम कर रहे है। वहीं कई शिक्षकों ने का कहना है कि जो होगा देखा जायेगा।
उन्हे भरोसा है कि या तो उनका अभिलेख विभाग के पास नहीं जायेगा , या वे किसी न किसी प्रकार अपनी नौकरी बचा ही लेंगे। ज्ञात हो कि प्रखंड में बडे़ पैमाने पर फर्जी प्रमाणपत्र का खेल हुआ है। तभी तो कई आदेश के बाद भी शिक्षक बहाली का अभिलेख पंचायत सेवक और मुखिया की मिली भगत से बीआरसी नहीं पहुंच सका है ।
किस पंचायत से नहीं आया है अभिलेख
पंचायत साल
असुठा- बर्ष 2006, 2008, 2014-2015
बरफेडा तेतरिया- 2008, 2012, 2014-2015
बिरनिया- 2008, 2012
बोडा सुईया - 2006, 2008, 2014-2015
चादन - 2008, 2014-2015
चादवारी- 2012
धनुवसार- 2006
पुर्वी कटसकरा- 2014-2015
कुसुमजोरी - 2006, 2008, 2014-2015
उत्तरी वारने - 2014-2015
उत्तरी कसवावसीला- 2006
दक्षिणी वारने - 2006, 2014-2015
दक्षिणी कसवावसीला- 2006, 2014-2015
पश्चिमी कटसकरा - 2014-2015
-----------
ज्ञात हो कि यह सूची प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रदीप पासवान ने उपलब्ध करायी है।
----------------
क्या कहते है अधिकारी
बीडीओ श्याम कुमार और बीईओ प्रदीप पासवान ने बताया कि अभिलेख जमा करने के बारे में कई बार सम्बधित पंचायत सेवक को मौखिक और लिखित आदेश दिया गया है। इसके बाद भी अभिलेख जमा नहीं हुआ है। जो अपने आप में एक गंभीर मामला है । इसके लिए जिला स्तर से आदेश मिलते ही कार्रवाई होगी।
इधर, निगरानी सूत्रों ने बताया कि संबंधित नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates