Advertisement

प्रोमोशन मामले में पूर्व डीपीओ से होगी पूछताछ

रोहतास। शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़ा में निगरानी द्वारा गिरफ्तार किए गए मुज्जफरपुर के डीपीओ (शिक्षा विभाग) रंजित पासवान पर रोहतास जिले के सासाराम में भी मामले दर्ज हैं। जिसमें निगरानी की जांच चल रही है। महकमा में अब दबी जुबान से इसकी चर्चा होने लगी है। शिक्षक नियोजन व नियमित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोमोशन में जालसाजी करने का आरोप है।
जिसमें जांच चल रही है। ज्ञातव्य हो कि डेढ़ साल पूर्व प्रधानाध्यापक के पद प्रोमोशन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का मामला विभागीय निदेशक के अलावे विधान सभा की कमेटी तक पहुंचा था। जिसमें कमेटी ने जांच के दौरान अनियमितता की बात को सही पाई थी। जिसमें उनसे पूछताछ की जाएगी।
बतातें चले कि दो माह पूर्व डीईओ कार्यलाय की स्थापना शाखा में अचानक लगी आग की घटना की जांच भी निगरानी कर रही है। इस घटना में निगरानी जांच के लिए रखे गए नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र, प्रोमोशन, एसी-डीसी विपत्र सहित तमाम कागजात जल कर राख हो गए थे। मामले में विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय लिपिक कृष्ण कुमार व आदेश पाल नागेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया था।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates