Advertisement

दुर्गापुजा से पहले करें वेतन भुगतान :डीपीओ

तीन माह से गायब शिक्षकों की बर्खास्तगी को शुरू की जाएगी कार्रवाई
नए वेतनमान निर्धारण को दिया गया प्रशिक्षण
सीतामढ़ी। विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण करने एवं दुर्गा पूजा से पहले हर हाल में भुगतान को लेकर सोमवार को मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल के प्रांगण में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने सभी बीईओ से कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का 1 जुलाई, 2015 से नए वेतनमान निर्धारण कर भुगतान किया जाना है।
इसके लिए हर हाल में 6 अक्टूबर तक प्रधानाध्यापकों के साथ कार्यशाला आयोजित कर निर्णय लेना सुनिश्चित करें। संबंधित शिक्षकों के वेतन निर्धारण से पहले जून 2015 तक मूल सेवा पुस्तिका में आवश्यक प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करना होगा। कहा कि अगर वेतन निर्धारण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरती जाती है तो शिक्षक, प्रधानाध्यापक व बीईओ जिम्मेवार माने जाएंगे। वैसे शिक्षक, जो तीन माह से अधिक दिन से बगैर सूचना के अनुपस्थित है, उनका वेतन निर्धारण नही किया जाएगा। साथ ही उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई अविलंब शुरू की जाएगी।
मौके पर बीईओ डा. अमरेन्द्र पाठक, विजय कुमार, कामेश्वर पासवान, माध्यमिक शिक्षक संघ के विजय शुक्ला, कर्मवीर पासवान, कमरुल होदा, आलोक कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के रमेश कुमार, अराजपत्रित शिक्षक संघ के दिलीप कुमार शाही, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के पवन कुमार, शशि रंजन सुमन, नवीन कुमार ¨सह आदि मौजूद थे।
सेवा टूट होने पर पुन: योगदान की तिथि होगी वैद्य
डीपीओ ने कहा कि अगर किसी कारणवश 1 जुलाई, 2015 से पूर्व किसी शिक्षक की सेवा टूट हो चुकी है, तो उनके द्वारा पुन: विद्यालय में योगदान की तिथि को ही मान्य माना जाएगा। उक्त आधार पर ही वेतन निर्धारण किया जाएगा। वेतन निर्धारण विवरणी पर संबंधित शिक्षक का हस्ताक्षर भी अंकित कराया जाएगा। वैसे शिक्षक जिनका प्रमाण पत्र निगरानी जांच से नही भेजा गया है। उन शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं किया जाएगा। वही अवैध टीईटी वाले शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं करने का निर्देश दिए गए हैं।
वेतनमान निर्धारण को अल्टीमेटम
डीपीओ ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हर हाल में आगामी 11 अक्टूबर तक वेतन निर्धारण करना सुनिश्चित करें। इसकी जिम्मेवारी संबंधित प्रधानाध्यापक व बीईओ को दी गई। बीईओ द्वारा वेतन निर्धारण के बाद अधोहस्ताक्षरी को भेजें। अंचल लिपिक द्वारा इसकी जांच की जाएगी। डीपीओ ने कहा कि वेतन निर्धारण के बाद बीईओ शिक्षक को वेतन निर्धारण प्रपत्र उपलब्ध करा प्रपत्र के अनुसार 13 अक्टूबर तक स्टैं¨डग एडवाइस नोडल बैंक व अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे।
शिक्षक संघ ने जताई सहमति
प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षक संघ ने डीपीओ की जानकारी पर सहमति व्यक्त की। कहा वेतन निर्धारण की प्रक्रिया को तेजी से निष्पादित किया जाए, ताकि दुर्गा पूजा से पूर्व वेतन का भुगतान किया जा सके। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षकों के अंतर बकाया राशि का भुगतान भी दुर्गा पूजा से पहले कराने की मांग की।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates