Advertisement

एक दर्जन शिक्षकों से स्पष्टीकरण

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के शिक्षकों से शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण पुछा गया है। निरीक्षण के दौरान स्कूलों से बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान एक साथ कई शिक्षकों का फर्जी सीएल, बच्चों की कम उपस्थिति तथा भवन निर्माण में भारी अनियमितता पायी गई। डीईओं ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरु किए गए निरीक्षण में ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों का विशेष रुप से निरीक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कई विद्यालय में फर्जी सीएल का खेल चल रहा हैं। जांच के दौरान पाया गया कि कई शिक्षक एक साथ बिना दिनांक दिए छुट्टी पर चले जाते हैं। ऐसे शिक्षक पर हमलोग विशेष रुप से कार्रवाई करने जा रहे हैं। वहीं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने कहा कि विभाग द्वारा बार-बार निर्देश के बावजूद कई विद्यालय भवन निर्माण कार्य में धांधली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आनंदपुरा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनरवा टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उदा पूर्वी, नवसृजित विद्यालय पासी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसी कालोनी,मध्य विद्यालय हरैली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोहटवाडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फनहन के प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates