Random-Post

नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का संघ ने किया स्वागत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी । जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के प्रशाल में संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के साथ-साथ अन्य सुविधाएं देने की घोषण का स्वागत किया गया। संघ के सचिव नवल किशोर ¨सह ने इसे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की लड़ाई की एक बड़ी जीत बताया।
इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि वर्षो से चली आ रही सेवा शर्तो में सुधार (जिसमें प्रोन्नति), सेवांत लाभ, अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए सवैतनिक प्रशिक्षण की व्यवस्था, महिला शिक्षिकाओं के लिए शिशु देखभाल अवकाश तथा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व पुस्तकालाध्यक्षों के लिए 9300-34800 वेतनमान की मांग संघ द्वारा आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा। बैठक के अंत में पूर्व राष्ट्रपति के निधन को राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य हरिशचंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, संयुक्त सचिव लोकेश कुमार पाण्डेय, बुन्नीलाल ठाकुर, मो. असलम, विनयकांत झा, प्रभुनाथ राय, पंकज वर्मा, अवनीश सुमन, नवलकिशोर पासवान, कीर्ति कुमारी, अविनाश कुमार, नजीउल्लाह खां, ललन यादव, जावेद, पुरूषोत्तम पाण्डेय सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles