Random-Post

फर्जी शिक्षकों की जांच में तेजी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : जिले में निगरानी टीम द्वारा फर्जी शिक्षकों की जांच में तेजी आ गयी है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर पर विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र को तैयार करने की कार्रवाई अंतिम चरण में है. 
 
डीपीओ स्थापना ने कहा कि शीघ्र ही इसे निगरानी की टीम को उपलब्ध करा दी जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा निर्देश के बावजूद अपेक्षित सहयोग नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण फर्जीवाड़े की आशंका बलवती नजर आ रही है. सूत्रों पर विश्वास किया जाये, तो कई शिक्षक अपनी नौकरी से त्याग पत्र देने लगे हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि तथा संख्या की जानकारी अभी शिक्षा विभाग को नहीं मिला है.
अवकाश की अवधि में भी उपस्थित रहने का निर्देश : शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़ा की जांच करने आयी निगरानी की टीम को लेकर डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने अवकाश की अवधि में भी सभी लिपिकों को कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ ने कहा कि जांच की प्रक्रिया ससमय पूरी हो सके, इसलिए यह निर्देश दिया गया है.
 
संयुक्त खाते से राशि का होगा वहन : निगरानी की टीम द्वारा जांच के क्रम में व्यय होनेवाली राशि का वहन डीपीओ स्थापना तथा डीपीओ लेखा योजना के संयुक्त खाते से किया जायेगा. डीपीओ स्थापना ने कहा कि इससे संबंधित आदेश विभाग की ओर से मौखिक रूप से दिया गया है.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles