आज भगवानपुर प्रखंड के TET/STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षको की एक बैठक
पेंशनर भवन में प्रखंड अध्यक्ष राम निरीक्षण प्रसाद की अध्यक्षता में
संपन्न हुई । बैठक में वेतनमान कमिटी
द्वारा सरकार को ससमय प्रतिवेदन नहीं प्रस्तुत करने तथा सरकार द्वारा
समझौते के मुताबिक हड़ताल अवधि के सामंजन का स्पष्ट निर्देश नहीं देने की
निंदा की गई । विभिन्न समाचार पत्रों, चैनेलो तथा सोशल मीडिया पर वेतनमान
के कयासों को नकारते हुए एकमुश्त सभी शिक्षको को पूर्ण वेतनमान की मांग की
गई।
आगामी 28-29 जून को प्रस्तावित संघ के राज्य सम्मलेन की सफलता हेतु सभी शिक्षको से सहयोग की अपील करते हुए अध्यक्ष राम निरीक्षण ने कहा की पढाई और लड़ाई साथ दठ होगी । आगामी 8 जून से जब हमलोग विद्यालय जायेंगे तो पूर्व की तरह पूरी ईमानदारी से पठन पाठन में जुट जायेंगे तथा अगर सरकार समझौते के मुताबिक सभी नियोजित शिक्षको को सहायक शिक्षक की तरह वेतनमान नहीं देती है तो एकबार फिर सरकार से दो दो हाथ करने के लिए TET/STET उत्तीर्ण नियोजित संघ कमर कशी हुई है । हमे भीख नहीं अधिकार चाहिये ।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
आगामी 28-29 जून को प्रस्तावित संघ के राज्य सम्मलेन की सफलता हेतु सभी शिक्षको से सहयोग की अपील करते हुए अध्यक्ष राम निरीक्षण ने कहा की पढाई और लड़ाई साथ दठ होगी । आगामी 8 जून से जब हमलोग विद्यालय जायेंगे तो पूर्व की तरह पूरी ईमानदारी से पठन पाठन में जुट जायेंगे तथा अगर सरकार समझौते के मुताबिक सभी नियोजित शिक्षको को सहायक शिक्षक की तरह वेतनमान नहीं देती है तो एकबार फिर सरकार से दो दो हाथ करने के लिए TET/STET उत्तीर्ण नियोजित संघ कमर कशी हुई है । हमे भीख नहीं अधिकार चाहिये ।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details