Random-Post

सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 62 होगी!


नियोजित शिक्षकों को भी मिलेगा वेतनमान विधायक ऐच्छिक कोष योजना फिर शुरू होगी योजना की राशि दो से बढ़कर चार करोड़ होगी वृद्धों को मिलेगी पांच सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन कन्या विवाह योजना की राशि दस हजार होगी
पटना (एसएनबी)। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 20 फरवरी से पहले कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। इसकी तैयारी में राज्य सरकार के आलाधिकारी भी जुट गये हैं। हालांकि मांझी सरकार द्वारा लिये जाने वाले निर्णय को लागू करना 16वीं बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनने वाली नयी सरकार के लिए सिरदर्द साबित होगा।

बृहस्पतिवार को पूरे दिन कई विभागों के सचिव व प्रधान सचिवों ने विकास आयुक्त एसके नेगी से मुलाकात की। विकास आयुक्त से मुलाकात करने वाले में आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार कर्मचारियों की अवकाश ग्रहण की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने जा रही है। इससे राज्य के करीब पांच लाख कर्मियों को फायदा होगा। इसी तरह नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का भी निर्णय लिया जायेगा। इससे नियोजित तीन लाख से अधिक शिक्षकों को तत्काल फायदा होगा। हालांकि सरकार ने पहले ही नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने पर कार्यवाही शुरू कर दी थी

Recent Articles