--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षक हित में TSS बनाने का उद्देश्य और TSS द्वारा शिक्षक हित में उठाए गए कदम

आप सभी सम्मानित शिक्षक साथियों को मेरा नमस्कार,
साथियों माफी चाहूंगा कि बहुत देर बाद आप लोगों के बीच में उपस्थित हो रहा हूं, अभी शिक्षक आंदोलन में जो उथल-पुथल चल रहा है उस में व्यस्त होने की वजह से आपके चंद सवालों को मैं समय रहते उत्तर नहीं कर पाया इसके लिए सबसे पहले तो आप सभी साथियों से क्षमा चाहता हूं |

साथियों मैं समझता हूं कि आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे और जो सबसे अच्छा हमारे संगठन के लिए हो सकता है वह यह कि जो भी सवाल आपके मन में उठते हैं उसको आप सभी साथियों के बीच जरूर रखें, मैं जानता हूं कि आपके मन में कई सवाल होंगे लेकिन कुछ सवाल जो आपके मन में थे उनको अपने यहां पर रखा है तो मैं उन सवालों के बिंदु बार उत्तर आपको दे रहा हूं|
आपका पहला सवाल है शिक्षक हित में TSS बनाने का उद्देश्य :- तो साथियों मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि tss का उद्देश्य क्या है tss मूल रूप से सिर्फ TET शिक्षकों (1-8 के शिक्षकों का संगठन है ) , जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रारंभिक और माध्यमिक मैं कई मूल अंतर हैं, जिसको आप सभी जानते हैं मैं समझता हूं उसे स्पष्ट करने की आवश्यकता नहीं है, तो उन अंतर को ध्यान में रखते हुए जब आप देखेंगे तो आप भी इस बात को समझ पाएंगे कि 1-8 के शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए एक विशुद्ध संगठन की आवश्यकता जरूर है, इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और 1-8 के शिक्षकों के हित की रक्षा हेतु TET शिक्षक संघ (TSS) का निर्माण हुआ,
आपका दूसरा सवाल है कि TSS द्वारा शिक्षक हित में उठाए गए कदम के बारे में बताएं :- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारा संगठन पिछले लगभग डेढ़ सालों से सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है, तो इस दरमियान जो हमारा शुरुआती समय रहा वह संगठन को मजबूत करने हेतु अपने जैसे साथियों को जागृत और इकट्ठा करने में हमने अपना योगदान दिया ,टीईटी प्रशिक्षित शिक्षकों पर 2 साल का वनडेसन और अप्रशिक्षित को ग्रेड-पे से वंचित रखने के खिलाफ हम ने संबंधित विभाग से कई बार मिलने और उनको इस विसंगति से शिक्षक समाज में उपज रहे कुंठा से अवगत कराने का कार्य किया, साथियों हम कोई बहुत बड़ा आंदोलन अब तक इसलिए नहीं कर पाए हैं क्योंकि अभी आपका घर छोटा है और किसी बड़े कार्यक्रम के लिए आपके पीछे एक बड़ी ताकत का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि जिस से आप लड़ने जा रहे हैं वह बिल्कुल ही निरंकुश और पूर्ण बहुमत से बनी हुई सरकार है, हमने ग्रेड-पे से बंचित हमारे साथियों के लिए न्यायालय जाने के रास्ते पर भी गहन विचार विमर्श किया लेकिन जिन वकीलों से हम लोगों ने बातचीत की उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत अप्रशिक्षितों को शिक्षक नहीं माना जा सकता, तो अगर आप न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं तो एक आशंका है कि न्यायालय अप्रशिक्षित शिक्षकों के विरुद्ध भी कोई फैसला दे-दे, तो बेहतर होगा कि आप लोग सरकार पर प्रशिक्षण को जल्द से जल्द पूरा करवाने का दबाव डालें और हमने उस दिशा में काम करना शुरू किया, चीजें स्पष्ट नहीं होने की वजह से कि हम क्या किसी निजी संस्थान या राज्य से बाहर के संस्थानों में प्रशिक्षण ले सकते हैं इस पर स्पष्ट निर्देश निकालने के लिए हमने कई बार विभाग से मिलकर इस पर स्पष्ट निर्देश जारी करने हेतु विभाग पर दबाव बनाने का कार्य किया , लेकिन स्पष्ट निर्देश इसलिए जारी नहीं किया गया कि उनका सीधा सा कहना था कि अगर मैं स्पष्ट तौर पर लिखता हूं कि निजी विद्यालय या राज्य से बाहर के संस्थानों से आप इसे नहीं कर सकते हैं या कर सकते हैं, तो सरकार फस जाएगी अन्यथा उसके पास यह रास्ता है कि वह जब चाहे अपनी बात से पलट सकता है कि हमने तो मना नहीं किया था या हमने तो निर्देशित कर ही रखा है , खैर फिर आपने देखा कि हमारे साथियों ने राज्य एवं राज से बाहर भी सरकारी एवं निजी संस्थानों में प्रशिक्षण हेतु गए, लेकिन फिर कुछ समय बाद या तो विभाग से उनकी सैलरी बंद कर दी या प्रशिक्षण के दौरान को सैलरी दिया ही नहीं जा रहा था, इस मुद्दे पर हमने न्यायालय का दरवाजा खटखटा जिसमें न्यायालय ने हमारे हक में फैसला दिया और सभी प्रशिक्षण के सैलरी अब हम स्कूल कर रहे शिक्षकों के जैसे हीं सैलरी पा रहे है, समान काम समान वेतन के मुद्दे पर हम लोगों ने न्यायालय जाने के लिए तैयारियां शुरू कर रखी हैं लेकिन सिर्फ इसलिए कि हमारे केस की वजह से पूर्व चल रहे केस में पुणः कोई अगला डेट ना दे दिया जाए या उसे किसी तरह से आगे बढ़ाने का प्रयास ना किया जाए हमने आब तक केस डाला नहीं है लेकिन साथियों समान काम समान वेतन के मुद्दे पर संगठनात्मक तौर पर सड़क की लड़ाई में भी हम लोग सक्रिय भूमिका में है विगत 29 जुलाई 2016 को हमलोगों विधानसभा का घेराव आपके सहयोग से किया था।
और महासंघ के बैनर तले शिक्षक एकता के लिये 26 फरवरी को कैंडिल मार्च निकाल कर इसकी एकता की मिशाल पेश किया था।
फिर भी जो भी संगठन इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर आंदोलनरत हैं हमने संघ हित से ऊपर उठकर उन सभी संगठनों के आंदोलनकारी साथियों के प्रयासों को सफल बनाने का हरसंभव प्रयास किया है और कर रहे हैं और
आप का तीसरा सवाल है कि t s s एक अलग स्वतंत्र संग है इसलिए वह अपने बलबूते शिक्षक समस्या तथा समान काम समान वेतन सहायक शिक्षक का दर्जा इत्यादि का कैसे समाधान करेगी :- तो इस पर मैं आपसे कहना चाहूंगा साथियों की TSS , TET शिक्षकों के हित के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन यह एक कटु सत्य है कि सड़क की लड़ाई कोई भी अकेला संगठन किसी भी कीमत पर सफलतापूर्वक नहीं लड़ सकता और इसीलिए इसको को नजर में रखते हुए TSS कभी भी संगठनात्मक पाबंदी को दरकिनार कर संघ शिक्षक हित में सभी संघों को एकजुट करने के लिए भी साथ ही साथ प्रयासरत है, हां लेकिन इन्हीं मांगो और इन्हीं समस्याओं को हम न्यायालय के द्वारा अकेले लड़कर भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन न्यायालय में हम अब तक क्यों नहीं जा रहे हैं इसके लिए मैं ऊपर आपको अस्पष्ट कर चुका हूं कि हम सिर्फ शिक्षक हित की वजह से ही वहां पर भी रुके हुए हैं कि हमारे नाम से आपको कोई दूसरा डेट ना दे दिया जाए या उसकी सुनवाई को आगे नहीं बढ़ा दिया जाए|
तो साथियों आप लोग एकत्रित रहें और अपने हित के लिए जागृत रहें अगर हम साथ हैं एकत्रित है और जागृत हैं तो हमें हमारा हक लेने से कोई नहीं रोक सकता, मेरा आप सभी साथियों से एक नम्र निवेदन है कि आपके पास जिस प्रकार का भी सवाल हो बेहिचक सामूहिक तौर पर उसे सभी के सामने रखें, जिस किसी साथी को उसकी जानकारी होगी वह उस उसका स्पष्टीकरण या उस पर आपके सवालों का जवाब देंगे और वह भी सामूहिक रुप से, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं , कोई एक संगठन सड़क की लड़ाई से हमारे हक को नहीं दिला सकता तो इसके लिए आप और हम सभी साथी मिलकर यह प्रयास जरुर करें और एकत्रित रहे । आज नहीं तो कल हम अपना हक लेकर जाएंगे|
मैं समझता हूं साथियों कि आपके सवालों का उत्तर आपको मिल गया होगा लेकिन अगर कोई चीज आपको स्पष्ट नहीं हो पाई है तो आप दुबारा अपने सवालों को निःसंकोच यहां रख सकते हैं और अगर कोई भी साथी मुझसे बात करना चाहते हैं तो मेरे फोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या मुझे चैट/मैसेज कर सकते हैं|

आपका साथी
भारत भूषण
(9934464812 wtsp)
प्रदेश उपाध्यक्ष
TET शिक्षक संघ(TSS)
बिहार प्रदेश

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();