आप अभी शिक्षक साथियों से मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि कोई भी ऐसी बात न फैलाएं जिससे शिक्षक एकता में दरार पैदा हो और वे एक मंच पर न आ पाएं।
आप सब शिक्षक हित में शिक्षकों पर या संघों पर आरोप प्रत्यारोप बन्द कर शिक्षक एकता के लिए प्रयास करें।
जो शिक्षक आपसी एकता के लिए प्रयास करने के बजाय आपस में वैमनस्यता बढ़ाने और दरार बनाने की कोशिश करते पकड़े जाएँ उन्हें बिहार के सभी शिक्षक गद्दार मानते हुए उनकी भर्त्सना करते हुए उनका तुरत बहिष्कार करें।शिक्षक एकता आप और हम मिलकर ही स्थापित कर सकते हैं इस बात का ख्याल रखते हुए हर एक शिक्षक स्वयं सार्थक कदम उठाते हुए इस दिशा में पहल करें। Tsunss ने इस आंदोलन में पटना की धरती पर 6 दिनों तक अनशनरत रहते हुए एक सूत्री कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक संघों को एक मंच पर लाने की अभूतपूर्व कोशिश की।सारे संघ के नेताओं के सामने नतमस्तक होकर शिक्षक हित में एक मंच पर आकर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील करके Tsunss ने अपनी गरिमा के अनुसार शिक्षकों की भावनाओं को समझते हुए 2015 के महासंघ में शामिल सभी संघप्रमुखों से वार्ता की और उन्हें फिर से एकजुट होने की गुजारिश की।
Tsunss को इस शानदार प्रयास के लिए बिहार के तमाम शिक्षक वृंदों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार।
आइये हम सब मिलकर अपने अपने सार्थक प्रयासों से बिहार के सभी शिक्षकों में आपसी एकता कायम करते हुए अपने सभी साथियों एवम संघों को एक मंच पर लाकर शिक्षक एकता का बेमिशाल उदाहरण प्रस्तुत करें।
धन्यवाद
समीर सारस्वत
आप सब शिक्षक हित में शिक्षकों पर या संघों पर आरोप प्रत्यारोप बन्द कर शिक्षक एकता के लिए प्रयास करें।
जो शिक्षक आपसी एकता के लिए प्रयास करने के बजाय आपस में वैमनस्यता बढ़ाने और दरार बनाने की कोशिश करते पकड़े जाएँ उन्हें बिहार के सभी शिक्षक गद्दार मानते हुए उनकी भर्त्सना करते हुए उनका तुरत बहिष्कार करें।शिक्षक एकता आप और हम मिलकर ही स्थापित कर सकते हैं इस बात का ख्याल रखते हुए हर एक शिक्षक स्वयं सार्थक कदम उठाते हुए इस दिशा में पहल करें। Tsunss ने इस आंदोलन में पटना की धरती पर 6 दिनों तक अनशनरत रहते हुए एक सूत्री कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक संघों को एक मंच पर लाने की अभूतपूर्व कोशिश की।सारे संघ के नेताओं के सामने नतमस्तक होकर शिक्षक हित में एक मंच पर आकर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील करके Tsunss ने अपनी गरिमा के अनुसार शिक्षकों की भावनाओं को समझते हुए 2015 के महासंघ में शामिल सभी संघप्रमुखों से वार्ता की और उन्हें फिर से एकजुट होने की गुजारिश की।
Tsunss को इस शानदार प्रयास के लिए बिहार के तमाम शिक्षक वृंदों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार।
आइये हम सब मिलकर अपने अपने सार्थक प्रयासों से बिहार के सभी शिक्षकों में आपसी एकता कायम करते हुए अपने सभी साथियों एवम संघों को एक मंच पर लाकर शिक्षक एकता का बेमिशाल उदाहरण प्रस्तुत करें।
धन्यवाद
समीर सारस्वत