समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गए होमगार्ड जवान और सरकार आमने-सामने हो गए हैं। सरकार ने भी रूख कड़ा कर लिया है।
शुक्रवार को गृह विभाग के सचिव आमिर सुबहानी ने पटना समेत सभी जिले के डीएम को आदेश दिया है कि सामूहिक हड़ताल पर जवानों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही डीएम को यह भी कहा गया है कि जवानों के खिलाफ की गई कार्रवाई का प्रतिदिन गृह विभाग को रिपोर्ट दें।
संघ ने कहा- विभाग की धमकी से डरने वाले नहीं
बिहाररक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने कहा है कि सरकार के इस धमकी से जवानों को मनोबल टूटने वाला नहीं है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार को कार्रवाई करने का अधिकार है, करे पर जवान अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने समान काम के लिए समान वेतन देने का सरकार को आदेश दिया है तो फिर इसे लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 400 रुपए की दिहाड़ी मजदूरी करने से बेहतर है साग-सब्जी बेचकर अपना परिवार का लालन-पालन कर लेंगे पर इतनी कम रकम में ड्यूटी नहीं करेंगे। पटना समेत पूरे बिहार के 72 हजार जवान 15 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर हैं।
शुक्रवार को गृह विभाग के सचिव आमिर सुबहानी ने पटना समेत सभी जिले के डीएम को आदेश दिया है कि सामूहिक हड़ताल पर जवानों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही डीएम को यह भी कहा गया है कि जवानों के खिलाफ की गई कार्रवाई का प्रतिदिन गृह विभाग को रिपोर्ट दें।
संघ ने कहा- विभाग की धमकी से डरने वाले नहीं
बिहाररक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने कहा है कि सरकार के इस धमकी से जवानों को मनोबल टूटने वाला नहीं है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार को कार्रवाई करने का अधिकार है, करे पर जवान अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने समान काम के लिए समान वेतन देने का सरकार को आदेश दिया है तो फिर इसे लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 400 रुपए की दिहाड़ी मजदूरी करने से बेहतर है साग-सब्जी बेचकर अपना परिवार का लालन-पालन कर लेंगे पर इतनी कम रकम में ड्यूटी नहीं करेंगे। पटना समेत पूरे बिहार के 72 हजार जवान 15 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर हैं।