बांका। पटना गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने गए टेट-एसटेट शिक्षकों के
लाठीचार्ज में जख्मी होने पर डायट प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु शिक्षकों ने 51
सौ रुपये आर्थिक सहायता राशि जमा की है।
यह राशि जख्मी शिक्षकों के इलाज में खर्च होगी। संगठन के प्रवक्ता राजेश कुमार ¨सह ने बताया कि पटना अनशन में जिला संयोजक हिमांशु शेखर मिश्र और अनुज कुमार जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके माध्यम से यह राशि पटना भेज दी गई। जिलाध्यक्ष दिव्य प्रकाश आर्य एवं हिमांशु कुमार गुड्डू ने बताया कि समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई में जिला के टीईटी और एसटीईटी शिक्षक एक साथ हैं।
यह राशि जख्मी शिक्षकों के इलाज में खर्च होगी। संगठन के प्रवक्ता राजेश कुमार ¨सह ने बताया कि पटना अनशन में जिला संयोजक हिमांशु शेखर मिश्र और अनुज कुमार जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके माध्यम से यह राशि पटना भेज दी गई। जिलाध्यक्ष दिव्य प्रकाश आर्य एवं हिमांशु कुमार गुड्डू ने बताया कि समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई में जिला के टीईटी और एसटीईटी शिक्षक एक साथ हैं।