टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

बेगूसराय : समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जिले भर के टीईटी व एसटीईटी नियोजित शिक्षकों ने विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय में सामूहिक उपवास कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव राधेश्याम कुमार ¨सह ने कहा कि प्रदेश की सरकार समान काम का समान वेतन के मसले पर लगातार चुप्पी साधे हुई है। सरकार की यह चुप्पी कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को ठेका पर या गैर बराबरी के वेतन पर सरकार बहाल नहीं कर सकती है। जिसे बहाल कर लिया है उसे समान काम के बदले समान वेतनमान दें। मगर इसके बाद भी राज्य सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार, कार्यालय सचिव रत्नेश कुमार, मो. आदिल, अली रजा, प्रमोद, मुकंदर, पप्पू, संजीत, रौशन, अमित, धनंजय, शिल्पा, नीता आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए।
वहीं भगवानपुर में समान काम के लिए समान वेतन व समान सेवा शर्त समेत राज्यकर्मी का दर्जा, अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे व एकमुश्त प्रशिक्षण संवर्धन कोर्स सहित स्थानीय समस्याओं पर सरकार की अनदेखी के विरोध में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।
इससे पूर्व शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष प्रदर्शन भी किया। मौके पर मौजूद संघ के जिला समिति सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा, सरकार समान काम के लिए समान वेतन पर सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्णय के बावजूद बिहार सरकार शिक्षकों के उनके कानूनी हक से वंचित कर रही है। सेवाशर्त का अब तक कोई अता पता नहीं है। अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण की रफ्तार धीमी है। जबकि सरकार ने उन्हें ग्रेड पे से भी बेदखल कर दिया है। बीएड करने के बावजूद संवर्धन पाठ्यक्रम के अभाव में बेसिक ग्रेड के शिक्षक अप्रशिक्षित बने हुए हैं। टीईटी शिक्षकों के साथ हर जगह पर भेदभाव किया जा रहा है। इस स्थिति में टीईटी शिक्षक सडक पर उतरने को मजबूर हैं। मौके पर मौजूद संगठन के नेता त्रिभुवन कुमार और राजनारायण झा ने कहा, शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंड से लेकर जिला व राज्य तक शिक्षकों का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा, 23 को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस और 27 को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में भगवानपुर प्रखंड से सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे। शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित 10 सूत्री ज्ञापन भी बीईओ को सौंपा। मौके पर संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास, जिला सचिव ज्ञान प्रकाश, इश्तियाक अहमद, युसूफ परवेज, तहसीन अंजुम, विकास मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, रामजीवन कुमार, नदीम अख्तर, अमित कुमार, अरुण पासवान आदि मौजूद थे।
बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में भी नियोजित शिक्षकों ने टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बछवाड़ा इकाई के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान शिक्षकों ने सरकार एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार व सचिव जयनारायण महतो ने कहा, 23 को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकला जाएगा। व 27 को विधानसभा के समक्ष आमरण अनशन किया जाएगा। पुतला दहन के समय उप सचिव सरोज कुमार ¨सह, भारत भूषण, पंकज कुमार, विपिन कुमार, रामकृष्ण कुमार, मंतोष कुमार राय, रशीद सलीम, अयाज आलम, रजनीश कुमार, अजित कुमार पंडित, सुशील कुमार सहनी, राजेश कुमार, रागिब, संजय कुमार साह, अर्पण कुमारी, सुष्मिता कुमारी आदि मौजूद थे।
मटिहानी में भी नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। प्रखंड महासचिव मंतोष कुमार ने भी सरकार का शिक्षक के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये को दुखद बताया। मौके पर मनीष कुमार, कामदेव पासवान, रजनीश कुमार, अमित रंजन, धीरज कुमार, पुष्पा कुमारी, कर्मवीर कुमार, कन्हैया कुमार, विनित कुमार आदि मौजूद थे।
मंसूरचक में
प्रतिरोध मार्च को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव र¨वद्र कुमार ने कहा, सरकार हमारी वाजिब मांगों पर चुप्पी साधे हुए है। जिसे संघ द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रतिरोध मार्च के उपरांत शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने छह सूत्री मांग पत्र बीडीओ अशोक कुमार चौधरी व प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी को सौंपा।
मौके पर शिक्षक प्रणव कुमार, विद्यानंद कुमार, मुकेश कुमार, मो. कैसर आजम, मो. अबुल लैस, मनोरंजन कुमार, कमलेश कुमार चौधरी, संजय साहनी, मो. हसमत हुसैन, मो. शाजिब आदि मौजूद थे।
तेघड़ में शुक्रवार को बीआरसी भवन परिसर में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, सचिव शत्रुघ्न कुमार, राजीव कुमार, औरंगजेब, मोहन कुमार, आफताब आलम, राहुल कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।
बलिया में स्टेशन रोड, पटेल चौक होते हुए शिक्षकों का जुलूस प्रखंड परिसर पंहुचा। जहां बीआरसी कार्यालय के सामने सरकार के बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अशफाक अहमद व संचालन जिला सचिव मनोहर राय ने किया। अंत में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ को मांग पत्र सौंपा। मौके पर मो. जौरेज आलम, मदन कुमार ¨सह, सुनीता कुमारी, सुदर्शन कुमार, मनोहर राय, मुकेश मिश्रा, परवीन कुमार, संजीव कुमार, रजनीश कुमार, सुदर्शन कुमार, रौशन कुमार, सुमन सौरभ, मो. अहसन, मो. कामिल, मुकेश कुमार, गोपाल भारती आदि मौजूद थे।

बखरी में राज्यव्यापी आह्वान पर प्रखंड इकाई बखरी द्वारा शुक्रवार को अध्यक्ष माला कुमारी की अध्यक्षता में समान काम के लिए समान वेतन, समान सेवाशर्त, अप्रशिक्षितों को भी ग्रेड पे सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में बखरी बीआरसी के समक्ष शिक्षा मंत्री का पुतला दहन के बाद प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। प्रतिरोध मार्च में संघ के प्रखंड सचिव प्रेम किशन, उपाध्यक्ष विश्वजीत किशोर और विद्यानंद महतो, कोषाध्यक्ष प्रेम मोहन झा, संयुक्त सचिव धर्मांशु कुमार और बौएलाल महतो, जिला प्रतिनिधि सुमन कुमार, मो. एजाज और बमबम झा, मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार जिज्ञासु सहित प्रखंड कमिटी के तमाम सदस्य उपस्थित हुए।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today