दरभंगा: एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरभंगा जिले में कार्यक्रम था। दूसरी तरफ उसी जिले के एक गुरु जी अलग ही कांड कर रहे थे। जिले के बहादुरपुर थाना की पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में शराब के साथ उस टीचर को दबोच लिया। गिरफ्तार शिक्षक मध्य विद्यालय उर्दू मौलगंज में पढ़ाता है और उसका नाम कपिलेश्वर मंडल है। कपिलेश्वर के साथ एक और शख्स को भी गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के एकमिघाट में गाड़ियों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने गाड़ी को भगाकर निकालने की कोशिश की।
पहले SUV भगाने की कोशिश
फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर ने पूरी कोशिश की लेकिन वो बच कर भाग नहीं पाया और पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद जांच के दौरान गाड़ी से विदेशी शराब की पांच बोतलों समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया गया। लेकिन अब चौंकने की बारी पुलिस की थी। गिरफ्तार लोगों में से एक सरकारी स्कूल का टीचर कपिलेश्वर मंडल निकला।
पुलिस ने खदेड़ कर गाड़ी समेत टीचर को धर लिया
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शख्स लहेरियासराय थाना क्षेत्र की बैंकर्स कॉलोनी के रहने वाला कपिलेश्वर मंडल और बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंगापट्टी के रहने वाले धनंजय गुप्ता हैं। कपलेश्वर मंडल उर्दू मध्य विद्यालय मौलागंज में शिक्षक है। गाड़ी में दोनों समस्तीपुर की तरफ से लहेरियासराय की तरफ आ रहे थे। इस दौरान दोनो को बहादुरपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीएम के कार्यक्रम से पहले दारू पार्टी करने जा रहा था सरकारी टीचर
बताया जाता है प्रधामनंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस हाई अलर्ट पर थी लेकिन गिरफ्तार सरकारी स्कूल के शिक्षक को इससे कोई लेना देना नहीं था। वो तो गाड़ी में शराब भरकर पार्टी करने के लिए निकला हुआ था। लेकिन बीच में ही उसे पुलिस ने धर लिया।
पुलिस ने दारू वाले गुरुजी को दबोच लिया
इस संबंध में बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गाड़ियों की तगड़ी चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी एकमी चौराहे के पास से गुजर रही थी। पुलिस ने उस गाड़ी को खदेड़कर रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 180 एमएल की पांच बोतल विदेशी शराब जब्त की गई।