जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों का संशोधित रोस्टर बुधवार को जारी कर दिया है। संशोधित रोस्टर प्राप्त होने के बाद आयोग ने परिणाम प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
E-BiharGovJobs provides the latest Bihar government job updates, Sarkari Naukri notifications, exam schedules, results, and recruitment news.
Important Posts
Big Breaking News - UPTET
Advertisement
BPSC TRE: बीपीएससी ने जारी किया संशोधित रोस्टर, अब इतने पदों पर होगी नियुक्ति; 20 नवंबर तक आएगा परिणाम
प्राथमिक और मध्य
विद्यालयों के शिक्षकों का परिणाम 20 नवंबर से पहले जारी करने का लक्ष्य
रखा गया है। आयोग ने दोनों श्रेणी के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित
परीक्षाओं का अंतिम आदर्श उत्तर पहले ही जारी कर चुका है।
आयोग ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच) में अध्यापकों के 25 हजार 505 तथा मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) में 18 हजार 973 पद चिह्नित हैं। इसमें सामान्य विषय के 19 हजार 842, उर्दू के पांच हजार 595 तथा बांग्ला के 68 पद हैं।
मध्य विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के पांच हजार 623, सामाजिक विज्ञान के तीन हजार 789, हिंदी के दो हजार 813, अंग्रेजी के तीन हजार 494, संस्कृत के एक हजार 826 तथा उर्दू के एक हजार 428 पद हैं।
आयोग की वेबसाइट पर विषयवार और श्रेणीवार रिक्तियाें की सूची जारी कर दी गई है। वहीं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 210 तथा मध्य विद्यालयों में 126 पद चिह्नित हैं।
पीयू में 40 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति को मिली मंजूरी
पटना विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से अरबी, उर्दू, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र और गणित विषय के लिए अनुशंसित 40 शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी गई। वहीं, सहायक प्रोफेसर के प्रोबेशन अवधि को दो से एक वर्ष करने पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। तीन सहायक प्रोफेसर को सीनियर ग्रेड लेवल-11 में प्रोन्नति को मंजूरी दी गई। इसमें सांख्यिकी विषय के सहायक प्रोफेसर डॉ. कुमार सत्येंद्र यादव, गणित की डॉ. सीमा मिश्रा और रसायनशास्त्र के डॉ. ज्योति चंद्र शामिल हैं।
भूगर्भ शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रणवीर नंदन को धार्मिक न्यास परिषद की सदस्यता के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। पटना वीमेंस कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. स्तुति एसी के पूर्व सेवानिवृत्ति को भी स्वीकृति दी गई। इसमें सीनेट की एकेडमिक बैठक को भी मंजूरी प्रदान की।
बैठक में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रो. रजनीश कुमार, सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा, डॉ. नवीन कुमार आर्य, डॉ. नीतीश कुमार टनटन, प्रो. एसबी. लाल, डॉ. आशुतोष, डॉ. कुमार सत्येंद्र यादव , डॉ. नागेश आदि मौजूद थे।