Advertisement

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की होगी बहाली, सात जिलों में बनेगा पिछड़ा छात्रावास

बिहार नेशन: आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग संपन्न हुई । इस कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षकों के नियुक्ति समेत कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। सीएम कैबिनेट ने शिक्षकों के लिए बड़ा उपहार दिया है। राज्य में अब मिडिल और हाई स्कूलों में स्टूडेंट के लिए कंप्यूटर शिक्षक बहाल होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 7360 पदों का सृजन किया है। सभी मिडिल और हाई स्कूलों में एक-एक कंप्यूटर शिक्षक का पद सृजन किया गया है। इसके लिए इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

नीतीश कैबिनेट ने उर्जा विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रसाशन विभाग, शिक्षा विभाग, समेत अन्य विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडों पर भी मुहर लगाई है।

जबकि खगड़िया मे नवोदय विद्यालय के लिए जमीन देने की मंजूरी दी गई है।आयुर्वेदिक कॉलेज मे प्राध्यापकों के पद का सृजन किया गया है।

वहीं आज की इस कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए। कैबिनेट बैठक में नगर निकाय कर्मचारियों के वेतन के लिए 75 करोड़ की अनुदान राशि भी स्वीकृत की गई। जबकि सात जिलों में पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रावास के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।



Tags : bihar teacher vacancy 2022 online apply,bihar teacher vacancy apply online,bihar teacher news today,bihar primary teacher vacancy 2022,bihar teacher vacancy 2022 in hindi,bihar teacher vacancy sarkari result,बिहार शिक्षक बहाली 2022 official website,बिहार प्राइमरी टीचर

UPTET news

Blogger templates