Advertisement

एसडीओ के निरीक्षण में हाजिरी बना फरार मिले शिक्षक

 संवाद सहयोगी निर्मली (सुपौल)। अनुमंडल क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा ग्रामीण एवं नगर स्थित विद्यालयों का निरंतर निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में

गुरुवार को निर्मली शहर स्थित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला में निरीक्षण वक्त प्रधान शिक्षक मोहम्मद इलियास एवं सहायक शिक्षक भूषण साह अनुपस्थित पाए गए। हालांकि शिक्षक उपस्थिति पंजी पर निरीक्षण वक्त अनुपस्थित रहे दोनों शिक्षकों की उपस्थिति बनी हुई पाई गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय की जांच होने की सूचना मिलते ही निरीक्षण के वक्त ही दोनों शिक्षक उपस्थित हो गए। उपस्थित हुए दोनों शिक्षकों से अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालय से फरार होने का कारण पूछा। शिक्षकों के द्वारा विद्यालय से बाहर जाने का संतोषप्रद कारण नहीं बताए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय समयावधि में विद्यालय से बाहर जाने का कारण विद्यालय में रखे गए मूवमेंट रजिस्टर पर स्पष्ट रूप से दर्ज होना चाहिए। बगैर मूवमेंट रजिस्टर भरे विद्यालय से बाहर जाना शिक्षकों के लिए फरार माना जाएगा। विद्यालय की साफ सफाई नहीं किए जाने को लेकर कड़े निर्देश देते हुए प्रधान शिक्षक को साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही। विद्यालय की स्वच्छता एवं विद्यालय के आवश्यक रजिस्टर दुरुस्त रखने का निर्देश भी विद्यालय प्रधान शिक्षक को दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला के दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन सिंह को देते हुए शिक्षा व्यवस्था की नियमित जांच अपने स्तर से करते रहने की भी बात कही। वहीं नगर के कन्या मध्य विद्यालय जांच के क्रम में ठीक-ठाक पाया गया। विद्यालय के शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था देखी गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बच्चों के वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के कई टिप्स भी बताए। शिक्षकों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कई जानकारियां दी।

UPTET news

Blogger templates