Advertisement

Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के लिए अच्छी खबर, वेतन को लेकर आदेश जारी

 राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और उसके अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मियों को पेंशन जल्द मिलेगी। इसके लिए वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने 592 करोड़ 24 लाख 8 हजार 993 रुपये सभी विश्वविद्यालयों को जारी कर दिया है।

यह राशि जून और जुलाई का बकाया वेतन व पेंशन से संबंधित है। शिक्षा विभाग ने सप्ताह भर के अंदर शिक्षकों एवं कर्मियों को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश कुलपतियों को दिया है। साथ ही विभाग की ओर से एक पखवारे में संबंधित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने को भी कहा गया है।

  • - राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों को जल्द मिलेगा वेतन
  • - शिक्षा विभाग ने 592 करोड़ 24 लाख रुपये जारी किए 
  • - जून और जुलाई का वेतन एवं पेंशन का सप्ताह भर में भुगतान का निर्देश

इन वि. के लिए जारी की गई राशि

शिक्षा विभाग के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय को 41 करोड़ 37 हजार 211 रुपये, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया को 81 करोड़ 49 हजार 846, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर को 93 करोड़ 96 लाख 14 हजार 153, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा को 44 करोड़ 47 लाख 28 हजार 345, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को 40 करोड़ 31 लाख 8 हजार 635, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को 45 करोड़ 98 लाख 24 हजार 820, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 49 करोड़ 95 लाख 21 हजार 824, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को 89 करोड़ 30 लाख 84 हजार 227, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को 17 करोड़ 6 लाख 78 हजार 419, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना को 47 लाख 82 हजार 992, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 61 करोड़ 17 लाख 7 हजार 826, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 13 करोड़ 61 लाख 30 हुजार 31 और मुंगेर विश्वविद्यालय को 13 करोड़ 91 लाख 40 हजार 654 रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। 

UPTET news

Blogger templates