सरायरंजन के बथुआ बुजुर्ग स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक विगत दो माह से चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति के लिए भटक रहे हैं। पर उन्हें चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति नहीं मिलने से उनका वेतन भी दो माह से अटका है।
इस बावत पीड़ित शिक्षक ने विभागीय उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर यथोचित कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि उनका विद्यालय मुसरीघरारी नगर पंचायत अंतर्गत पड़ता है। रोसड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद्र अकेला मुसरीघरारी नगर पंचायत के अतिरिक्त प्रभार में हैं। सरकारी अधिसूचना के अनुसार नए शिक्षकों का चिकित्सा अवकाश ,अर्जित अवकाश आदि इन्हीं के द्वारा स्वीकृत होगा। उक्त शिक्षक ने चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति के लिए दिसंबर 2021 में आवेदन दिया था। पर कार्यपालक पदाधिकारी मार्गदर्शन के नाम पर अपने आदेश को लंबित रखे हुए हैं ।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates