झंझारपुर में उर्दू विषय के कैंप में सामाजिक विज्ञान के तीन शिक्षकों के नियोजन को रद्द करने का आदेश जारी किया गया है। वर्ष 2016 में उर्दू कैंप में सामाजिक विज्ञान के तीन शिक्षकों का नियोजन कर दिया गया। शिकायत के बाद तत्कालीन डीपीओ स्थापना ने इन सभी तीन शिक्षकों के नियोजन को बताते हुए नियोजन रद्द करने की अनुशंसा की थी। लेकिन मामले को इतने दिनों तक रफा दफा करने की कोशिश होती रही।
इसकी शिकायत मिलने के बाद डीइओ नसीम अहमद ने इन सभी तीन शिक्षक रा जीवछ मध्य विद्यालय सिमरा के वीरेन्द्र कुमार सिंह, मध्य विद्यालय सिरखड़िया के सुरेन्द्र कुमार कामत और उमवि पट्टीटोल के विशेश्वर प्रसाद के नियोजन को रद्द करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की सूचना देने का आदेश झंझारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को दिया है।
अपने आदेश में डीइओ ने बताया है कि अवैध रूप से नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त नहीं कर उन्हें पद पर बनाया रखना और उनके कार्यावधि का वेतन भुगतान से संबंधित दावे पर विचार किया जाना किसी भी परिस्थिति में मान्य योग्य नहीं है। वेतन संरचना कर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई अपेक्षित है। इसका प्रस्ताव एवं अनुशंसा तीन दिनों के अंदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी झंझारपुर सक्षम प्राधिकार को सौंपने का कार्य करेंगे। डीइओ के इस आदेश के बाद विभाग में खलबली मच गई है।