बिहार सरकार ने एक वर्ष पूर्व घोषणा की थी कि 1 अप्रैल 2021 से पंचायतीराज संस्थान में कार्यरत शिक्षकों को मूल वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि की जाएगी। इसको लेकर डीपीओ (स्थापना) मधुबनी के निदेश पर पिछले तीन दिनों से
बीआरसी खजौली में फिक्सेशन फार्म जमा करने के लिए शिक्षकों की भीड़ जुटी रही। शिक्षक नेता रामपरीक्षण यादव ने कहा कि खजौली प्रखंड के शत प्रतिशत शिक्षकों ने अपना फिक्सेशन फार्म जमा कर दिया है। प्रखंड साधन सेवी रामानुज प्रसाद एवं हेमंत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सभी शिक्षकों का आंकड़ा संग्रह कर हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी तैयार कर लिया गया है। इसे जिला में भेज दिया एगा। इस कार्य में पवन कुमार, संजीव कुमार, शिवशंकर कुमार संतोष कुमार नीरज कुमार, रमन कुमार बलराम साहु तेज नारायण सिंह, लालन साफी, राजेश कुमार झा, ललित कुमार झा प्रभृति सहित अन्य शिक्षक लगे हुए थे।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates