; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

जिले के आधे हाई स्कूलों में नहीं लगी शिक्षकों की तस्वीर

 जिले के हाई व इंटर स्कूलों में प्रॉक्सी शिक्षकों पर लगाम लगाने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी हाई व इंटर स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों की रंगीन तस्वीर लगाने का निर्देश दिया था।

इसके बाद भी अभी तक आधे स्कूलों में गुरुजी की तस्वीर नहीं लगी है। डीईओ ने सभी हाई व इंटर स्कूलों के एचएम को पत्र लिखकर 3 जनवरी तक इसकी रिपोर्ट मांगी थी। इधर विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार आधे से अधिक स्कूलों में अभी भी शिक्षकों की तस्वीर नहीं लगाई गई है। डीईओ संजय कुमार चौधरी ने जिले के सभी बीईओ, बीआरपी व हाई व इंटर स्कूलों के एचएम को स्कूलों में शिक्षकों की रंगीन फोटो चिपकाकर उसकी रिपोर्ट 3 जनवरी से कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा था। इससे पहले पिछले साल जिले के प्रारंभिक स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों के तस्वीर चिपकाने का निर्देश दिया गया था। शिक्षकों ग्रेड के अनुसार उनकी फोटो सूचना पट्ट पर चिपकाने का सुझाव दिया गया था, ताकि बच्चों और अभिभावक अपने शिक्षकों को पहचान सकें और इसके माध्यम से शिक्षकों की अनियमितता पर भी लगाम लगाई जा सके।

UPTET news