Bihar Teacher Jobs 90762 बिहार शिक्षक भर्ती के लिए 25 फरवरी को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

 Bihar Teacher Jobs प्रारंभिक शिक्षक भर्ती के लिए 28 जनवरी तक चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एक साथ 25 फरवरी को मिल जाएगा। दो चरण में 38014 शिक्षक अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया अब तक पूरी हो चुकी

है। तीसरे चरण में 17 से 28 जनवरी तक 1368 नियोजन इकाइयों की 12495 पदों के लिए काउंसिलिंग होनी है। कुल रिक्ति और दो चरणों में चयनित अभ्यर्थियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि लगभग आधे यानी 45 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। प्रखंड और जिला मुख्यालय में कैंप में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। पंचायत और प्रखंड नियोजन इकाई के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रखंड मुख्यालय में मिलेगा।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, नगर निकाय नियोजन इकाई के लिए चयनित को नियुक्ति पत्र जिला मुख्यालय में मिलेगा। चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच फरवरी के तीसरे सप्ताह में पूरा कराना है। वैसे चयनित जिनके प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाएंगे, उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी डीईओ और डीपीओ (स्थापना) को पत्र भेजा है। अपर मुख्य सचिव ने चेताया है कि चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट जांच में शिथिलता की जिम्मेदारी डीईओ की होगी। गौरतलब है कि प्रारंभिक शिक्षकों के 90762 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है।

बिहार शिक्षक नियुक्ति पत्र
एक ही वैकेंसी में पहले जिन चयनित को नियुक्ति पत्र मिल जाने पर वे बाद में नियुक्ति पाने वाले से सीनियर हो जाएंगे। इसलिए एक साथ नियुक्ति पत्र देने की तिथि घोषित की गई है। पंचायत चुनाव पूरा होने के बाद पंचायत नियोजन इकाई के अध्यक्ष मुखिया तो चुने जा चुके हैं। 15 जनवरी के पहले प्रमुख और जिला परिषद अध्यक्ष चयनित हो जाएंगे। नियुक्ति पत्र नियोजन इकाइयों के माध्यम से मिलनी है। पहले से चयनित 38 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच करायी जा रही है। इसमें सभी चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं हो सकी है।

 

2.5 लाख ने किया आवेदन
90762 प्रांरभिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जुलाई 2019 से ही चल रही है। लगभग 2.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। आधे से अधिक पद रिक्त रहना तय है। दो चरणों में 38014 अभ्यर्थी चयनित हैं। कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य विषय में 47742 पदों में 24214 अभ्यर्थी मिले।

कक्षा 1 से 5 तक के लिए 63951 पद

एक से पांच तक की कक्षा के लिए 63951 शिक्षक और कक्षा 6 से 8 तक 26811 शिक्षकों के पद हैं। दरभंगा में सबसे अधिक रिक्ति 8244 है। शिवहर में सबसे कम 337 पद रिक्त हैं। मुजफ्फरपुर 4806, गया 2502, पटना 2272 और भागलपुर में 2012 रिक्ति है। कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए सामान्य विषयों में 46870 पद रिक्ति हैं। उर्दू शिक्षकों के 14662 पद हैं।

चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
नियोजन इकाई: काउंसलिंग तिथि: स्थान
नगर निकाय: 17 जनवरी : जिला मुख्यालय ( सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए)
नगर निकाय: 18 जनवरी : जिला मुख्यालय (गणित-विज्ञान एवं भाषा विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए)
नगर निकाय: 19 जनवरी : जिला मुख्यालय (वर्ग 1 से 5 के लिए)
प्रखंड नियोजन इकाई: 22 जनवरी : जिला मुख्यालय (सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए)
प्रखंड नियोजन इकाई: 24 जनवरी : जिला मुख्यालय (गणित-विज्ञान व भाषा विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए)
प्रखंड नियोजन इकाई: 25 जनवरी : जिला मुख्यालय (वर्ग 1 से 5 के लिए)
पंचायत नियोजन इकाई: 28 जनवरी : प्रखंड मुख्यालय (वर्ग 1 से 5 के लिए)

English summary
Bihar Teacher Jobs: All the candidates selected for the primary teacher recruitment till January 28 will get the appointment letter together on February 25. The selection process of 38014 teacher candidates in two phases has been completed so far. In the third phase, from January 17 to 28, counseling will be held for 12495 posts of 1368 planning units. Looking at the total vacancy and the selected candidates in two phases, it can be estimated that about half i.e. 45 thousand candidates will get the appointment letter. The process of restoration is going on for 90762 posts of elementary teachers.

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today