राज्य ब्यूरो, पटना: Bihar Teacher News: नए साल 2022 शिक्षकों के साथ पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छा रहेगा। बिहार के तीन लाख 52 हजार शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जनवरी से वेतन भुगतान होगा। इसके लिए आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से वेतन वृद्धि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फिलहाल एरियर का भुगतान नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को यह भी कहा है कि वेतन निर्धारण में किसी तरह की विसंगति नहीं हो, यह शीघ्र सुनिश्चित कर लें।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कैलकुलेटर के आधार पर सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया जा रहा है। जनवरी से बढ़े वेतनमान के साथ ही शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को लाभ मिलेगा। एरियर का भुगतान बाद में होगा। पंचायतीराज एवं नगर निकाय संस्थाओं के प्राथमिक से लेकर उ'च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी एक अप्रैल, 2021 से हुई है। इसके लिए नयी वेतन सारणी पहले ही जारी हो चुकी है।
शिकायत दर्ज करा सकेंगे शिक्षक
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों से वृद्धि के सात नए वेतन निर्धारण पर उनसे आपत्ति मांगी है। 3 से सात जनवरी तक नए वेतन आनलाइन मेधासाफ्ट के जरिये उपलब्ध रहेगा। इसे शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अपने विद्यालय के आइडी से देख सकेंगे और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को आपत्ति दे सकेंगे। आपत्तियों का समाधान 10 जनवरी के पहले होगा और इसे डीईओ एनआइसी पटना के वेब पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसके बाद दस जनवरी से शिक्षकों का पे-स्लिप संबंधित विद्यालय के लागिन से डाउनलोड हो सकेगा। बड़ी बात यह है कि बिहार के तीन लाख 52 हजार शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जनवरी से वेतन भुगतान होगा। तनख्वाह के लिए आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से वेतन वृद्धि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फिलहाल एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा।