Teacher's Day : मिलिए...नवादा की उस शिक्षिका से जिनको बिहार सरकार देगी बेस्ट टीचर अवॉर्ड
अमन राज, नवादा :
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की शिक्षिक मंजू कुमारी को राजकीय पुरस्कार
से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें बेहतर कार्य के लिए सम्मान दिया जाएगा। वे
मूलतः जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली
हैं। इनके पति नरेंद्र कुमार शेखपुरा जिले में साइंस टीचर हैं। प्रोजेक्ट
कन्या इंटर विद्यालय नवादा में प्लस टू में मंजू कुमारी इतिहास विषय पढ़ाती
हैं। साथ ही छात्राओं की स्काउट एंड गाइड से जुड़ी हुई हैं।
कैप्टन
गाइड का ट्रेनिंग ले चुकीं मंजू विद्यालय की छात्राओं को स्काउट एंड गाइड
की गतिविधियों से जोड़कर रखती हैं। इसके अलावा फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ी
हुई हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत स्कूल में लीगल लिट्रेसी क्लब
का संचालन करती हैं। इसके माध्यम से छात्राओं कानूनी जानकारी उपलब्ध कराती
हैं। दहेज प्रताड़ना , एसिड अटैक, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य कानूनी पहलुओं से
छात्राओं को जागरुक करतीं हैं। छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की भी जानकारी
देती हैं। शिक्षिका मंजू कहती हैं कि स्कूल की छात्राएं उनकी बेटियां हैं।
अपनी बेटियों को हर प्रकार से मजबूत रखना और जागरुक करना उनका फर्ज है।
बिहार
के 10 महिला और 10 पुरुष शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार मिलेगा। पांच सितंबर
को शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में चयनित प्रत्येक शिक्षक/ शिक्षिका को
पुरस्कार स्वरूप 15 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
कोरोना की वजह से इस बार यह कार्यक्रम राजधानी में न होकर जिला मुख्यालय
में किया जाएगा।