Random-Post

25 तक हर हाल में उपलब्ध कराएं शिक्षकों के प्रशिक्षित अंतर वेतन का विपत्र: डीईओ

 डीईओ मुंगेर ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 25 सितंबर तक टीईटी नव प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षित वेतनमान का अंतर वेतन का विपत्र जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि

इसमें अगर विलंब हो या है तो इसकी सारी जिम्मेदारी बीईओ की होगी। डीईओ के इस आदेश से टीईटी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। संघ के प्रमंडलीय संयोजक सह जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह ने बताया की जिले भर के समस्त नव-प्रशिक्षित टीईटी व अन्य शिक्षकों का वर्षों से लंबित प्रशिक्षित वेतनमान का अंतर वेतन (एरियर) का भुगतान करने का आदेश देकर डीईओ ने नव प्रशिक्षित शिक्षकों की लंबित समस्याओं को निपटाने काम किया है। जिससे टीईटी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने बताया इसे लेकर टीईटी शिक्षक संघ अनेक बार जिला शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपकर नव-प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन भुगतान करने की गुहार लगाई थी।

साथ ही टीईटी शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह के नेतृत्व मे जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी से मिलकर भी ज्ञापन सौंपा था। साथ ही शीघ्र एरियर भुगतान करने की मांग की थी। जिस पर डीईओ ने शिक्षकों के वर्षो से लंबित मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अपने कार्यालय से टीईटी शिक्षक संघ मुंगेर के पंत्राक- टीएसएस/11/एमजीआर, तिथि-05-08-2021 के आलोक मे जिले के सभी बीईओ को निर्देश दिया है।

इधर जिला संयोजक राकेश कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बताया की जिला शिक्षा विभाग के इस साकारात्मक पहल से जिले भर के नव-प्रशिक्षित शिक्षकों मे हर्ष का माहौल है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दो वर्षो से भी अधिक समय से लंबित समस्याओ के निष्पादन करने पर टीईटी शिक्षक संघ सहित जिले भर के टीईटी शिक्षक जिला शिक्षा विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Recent Articles