नई दिल्ली. बिहार में शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार सरकार की तरफ से 45852 प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक बहाली के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया दिसंबर तक शुरू हो जाएगी. शिक्षा विभाग अक्टूबर में बीपीएससी को प्राथमिक विद्यालय में 40518 प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5334 प्रधानाध्यापक की रिक्ति भेजेगा. वहीं, इसके 15 दिन बाद नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक दोनों पद नए संवर्ग के हैं, इसलिए रोस्टर क्लियरेंस में परेशानी नहीं होगी. सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण प्रावधान के अनुसार 35 प्रतिशत महिला प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक होंगी. वहीं 16 हजार प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक पद पर महिलाओं की नियुक्ति होगी.
विज्ञापन प्रकाशन के बाद योग्य शिक्षकों को एक माह तक आवेदन का मौका दिया जाएगा. आवेदन आने के बाद स्क्रूटनी कर परीक्षा आयोजन में लगभग तीन माह लग जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि 2022 के नए सत्र में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हो जाएगी.
कौन कर सकेंगे आवेदन
40518 प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए निजी स्कूलों
के शिक्षकों को मौका नहीं मिलेगा. पंचायत या नगर प्रारंभिक शिक्षक के पद
पर न्यूनतम 8 साल तक लगातार सेवा कर चुके शिक्षक आवेदन कर सकेंगे.
वहीं, पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के तहत स्नातक शिक्षक, जिनकी सेवा संपुष्ट है, यानी जो दो साल से अधिक कार्य कर चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकेंगे.
इसके अलावा प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम 31 और अधिकतम 47 वर्ष आयु के शिक्षक आवेदन के पात्र होंगे. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में दिया जाएगा.