जिला मुख्यालय स्थित दो स्कूलों में शनिवार से जिले के प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हो रही है। शहर के जिन दो स्कूलों में शनिवार से काउंसिलिंग होगी उसमें प्लस टू उवि अररिया व प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल
शामिल हैं। बताया गया कि अररिया सदर प्रखंड सहित फ़ारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा व रानीगंज का प्लस टू उच्चविद्यालय परिसर में जबकि कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी व जोकीहाट प्रखंड का गर्ल्स हाई स्कूल में काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन यानी सात अगस्त को कक्षा 6 से 8 सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। जबकि नौ अगस्त को कक्षा 6 से 8 गणित-विज्ञान भाषा के अभ्यिर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। वहीं 10 अगस्त को बेसिक ग्रेड कक्षा एक से पांच तक के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा। डीईओ राज कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग पूरी तरह पारदर्शिता पूर्वक होगी। ऑन द स्पॉट गलतियों व शिकायतों का निबटारा होगा।सुबह 11 बजे तक पहुंचे काउंसिलिंग स्थल पर: सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक काउंसिलिंग होगी। इसलिए अभ्यर्थियों को 11 बजे तक स्थल पर पहुंच जाना होगा। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा ताकि उन्हें पता चल सके कि असली अभ्यर्थी वही हैं। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कुछ भी चलेगा। डीईओ ने बताया कि शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक सहित अन्य सभी प्रमाणपत्र लेकर आना है। नियोजन इकाईयों को कोविड:19 प्रोटोकाल का हर हाल में पालन करना होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी का तीन बार ही पुकारा जाएगा नाम।
काउंसिलिंग में ये जरूरी कागजात लेकर आएं: मैट्रिक का अंकपत्र व प्रमाण पत्र, इंटर का अंकपत्र व प्रमाण पत्र, स्नातक का अंक पत्र व प्रमाण पत्र (जहां स्नातक के आधार पर बहाली हो रही है), प्रशिक्षण का अंक पत्र व प्रमाण पत्र, शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंक पत्र,आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाणपत्र व आवासीय प्रमाण पत्र, पिछड़ी जाति व अत्यंत पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए अन्य प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी होने पर प्रमाणपत्र (जिन पर लागू हो), दिव्यांगता प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो) व इडब्ल्यूएस यानि आर्थिक रूप से कमजोर होने का प्रमाणपत्र (जिन पर लागू हो)। काउंसिलिंग में अभ्यर्थी अंक व प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ अतिरिक्त दो-दो स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।