SSC CPO SI Admit Card 2020 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC), मध्य क्षेत्र (CR) ने आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर उप-निरीक्षकों (SI) के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड (SSC CPO SI
Admit Card 2020) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने SSC CPO Exam 2020 के लिए आवेदन किया है, वे अपने SSC CPO SI 2020 के आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं और इस लिंक http://www.ssc-cr.org/si_delhi_police_capfs_2020 पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.जिन उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार किया गया है, वे SSC CPO SI Exam के लिए 23 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक आयोजित होने वाले परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं. अन्य क्षेत्रों के SSC CAPF Admit Card भी जल्द ही SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को SSC CPO SI Admit Card 2020 के साथ दो पासपोर्ट आकार की हाल की रंगीन फोटो और एक मूल वैध फोटो-आईडी प्रमाण साथ लाना होगा, जिसमें जन्मतिथि परीक्षा केंद्र में उनके एडमिट कार्ड पर अंकित हो. उम्मीदवारों को COVID-19 संबंधित गाइडलांइस का भी पालन करना होगा.
प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट में होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी. SSC CPO Answer Key 2020 को परीक्षा के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा और आंसर की के विरुद्ध प्राप्त सभी आपत्तियों का विश्लेषण करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. SSC CPO Tier 1 में योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को PET / PST (शारीरिक मानक परीक्षण / शारीरिक एफिशियंसी टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा. SSC CPO PET PST को क्वालिफाई करने वालों को मेडिकल टेस्ट के बाद पेपर 2 के लिए बुलाया जाएगा. SSC CPO SI Paper 2 01 मार्च 2021 को निर्धारित है.
SSC CPO SI Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर जाएं.
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां, “CLICK HERE TO CHECK STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD” लिखा हो.
इसके बाद Proceed Now पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर, जन्मतिथि और क्रेडेंशियल की दर्ज करें.
सर्च पर क्लिक करें.
अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.