; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

13 शिक्षकों का बेवजह वेतन रोकना भ्रष्टाचार का द्योतक

मोतिहारी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में की गयी। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने की। इस दौरान शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
श्री राय ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जिले के 13 शिक्षकों का बेवजह वेतन रोकना भ्रष्टाचार का द्योतक है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का बकाया एरियर भुगतान, नवप्रशिक्षित शिक्षकों का फिक्सेशन एवं एरियर का भुगतान, जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अल्पाहार एवं भोजन मद में 350 रुपए का भुगतान अभी तक नहीं किया जा रहा है।
यह पदाधिकारियों के अड़ियल रवैया को दर्शाता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों का 50 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा कराया जाए एवं पीपीई सुरक्षा किट अविलंब उपलब्ध कराया जाए। संघ की ओर से डीईओ कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। मौके पर प्रकाशचंद्र, राकेश कुमार तिवारी, शत्रुघ्न कुमार, विष्णु कुमार प्रभाकर, सुनील कुमार पप्पू, धीरेंद्र कुमार अकेला आदि भी थे।

UPTET news