; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

विद्यार्थी परिषद एसटीईटी व अन्य शैक्षणिक मुद्दों पर करेगा चरणबद्ध आंदोलन

एसटीईटी, छात्रों का रूम रेंट माफ करने, निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क पर विचार नहीं करने अन्य शैक्षणिक मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगा। यह निर्णय लेते हुए रविवार को एबीवीपी ने चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई।
प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। कहा कि छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन के लिए प्रदेश स्तरीय आंदोलन समिति बनाई गई है। आंदोलन समिति की बैठक में व्यापक दृष्टि से विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है। आखिर कब तक बिहार के छात्र सरकार की गलती का खामियाजा अपने भविष्य को बलिदान देकर चुकाएंगे। आखिर परीक्षा में अनियमितता का दोषी कौन। दोषी पदाधिकारियों को बचाने का प्रयास क्यों, उच्चस्तरीय जांच क्यों नहीं। अर्थिक तंगी झेल रहे, नहीं मिल रही मदद:विद्यार्थी परिषद ने कहा कि कोविड-19 की भीषण महामारी में छात्रों, अभिभावकों के पास आर्थिक तंगी है। वहीं, दूसरी ओर किरायेदारों व निजी शिक्षण संस्थानों का शुल्क जमा करने का दबाव है। ऐसे में छात्र अभिभावक क्या करें। छात्रों का शिक्षण कार्य बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहा है।

UPTET news