; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

डीपीओ को मिला डीईओ का प्रभार

औरंगाबाद। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मो. अलीम सेवानिवृत हो गए हैं। डीपीओ (स्थापना) मिथिलेश कुमार सिंह को डीईओ का प्रभार मिला है। सोमवार को राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति से जुड़े शिक्षकों ने प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनके कार्यालय में बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
संघ के जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह, राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, टीएसयूएनएसएस के जिलाध्यक्ष अमित सुमन के नेतृत्व में डीईओ को सम्मानित किया गया। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि नए डीईओ से हमसभी शिक्षकों को उम्मीदें हैं। इनके प्रयास से वेतन और एरियर का भुगतान का रास्ता साफ हुआ है और मिलने लगा है। अब नए प्रभारी डीईओ की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला सचिव राजीव यादव, प्रारंभिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय, कोषाध्यक्ष कैसर नवाब, कार्यालय मंत्री पवन कुमार, सदर प्रखंड मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार मौजूद रहे। 

UPTET news