Advertisement

नौकरी में रहते शिक्षक देंगे 'STET', 18 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 में उन शिक्षकों को मौका मिलेगा जो अभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। आम अभ्यर्थी की तरह ये शिक्षक नौकरी में रहते हुए एसटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इससे प्राथमिक और मध्य विद्यालय के उन शिक्षकों को फायदा होगा जो अभी बीएड हैं लेकिन प्राथमिक और मध्य स्कूल में शिक्षक बने हुए हैं। ज्ञात हो कि 2011 के एसटीईटी में काफी संख्या में अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया था।
बाद में इन शिक्षकों को राज्य सरकार ने प्रशिक्षित किया था। प्रदेश भर के 25 हजार से अधिक शिक्षक अभी एसटीइटी 2019 में शामिल हो पायेंगे। बिहार बोर्ड द्वारा आवेदन करने की तिथि जारी की जा चुकी है। आवेदन 18 सितंबर तक लिए जाएंगे। माध्यमिक के लिए आवेदन करने को संबंधित विषय में स्नातक और बीएड चाहिए। वहीं उच्च माध्यमिक के आवेदन को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और बीएड चाहिए।

 राहत-
’ प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों को मिलेगा मौका ’ 25 हजार से अधिक शिक्षक एसटीईटी 2019 में शामिल हो पायेंगे।

उत्तीर्ण होते ही लेनी होगी अनुमति-
 एसटीईटी उत्तीर्ण होने के बाद शिक्षक को संबंधित जिला नियोजन इकाई के पास आवेदन करना होगा। इसमें केवल प्राथमिक और मध्य स्तर के शिक्षक ही माध्यमिक या उच्च माध्यमिक के लिए अनुमति ले पाएंगे। शिक्षा विभाग, माध्यमिक के उप सचिव शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि शिक्षक चाहें तो एसटीईटी में शामिल हो पायेंगे लेकिन इसमें प्राथमिक व मध्य स्कूल के शिक्षकों को ही मौका मिलेगा। जब वो एसटीईटी उत्तीर्ण हो जाएंगे तो फिर उन्हें विभाग से अनुमति लेनी होगी।

UPTET news

Blogger templates