Advertisement

नहीं खुला शिक्षक नियोजन काउंटर

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की आवेदन तिथि निर्धारित होने के 10 दिनों के बाद बाद आवेदन जमा करने के लिए काउंटर नहीं खोला गया जिससे आवेदकों में आक्रोश गहराने लगा है।
संबधित अधिकारी जिला से तैयार रोस्टर प्राप्त नहीं होने की बातें कहते हैं। जानकारी हो कि गत 18 सितंबर से प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा की तिथि निर्धारित की गई थी। विभागीय नियमानुसार विगत नौ सितंबर तक जिला से रोस्टर तैयार कर उसका अनुमोदन और प्रेषण किया जाना था लेकिन सोमवार तक रोस्टर उपलब्ध नहीं हो पाने की स्थिति में नियोजन ईकाई असमंजस में हैं। यद्यपि बीडीओ दीना मुर्मू कहती है कि आवेदकों की परेशानी को देखते हुए, मंगलवार से आवेदन जमा काउंटर खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए शिक्षक ललन कुमार, हरिश्चंद्र कुमार एवं दीपक कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। सहरसा जिले से आए अभ्यर्थी कृतिभूषण राज, कुन्दन कुमार ठाकुर, रौशन कुमार एवं अन्य ने बताया कि मधेपुरा जिला मुख्यालय में आवेदन जमा लिया जा रहा है लेकिन बिना रोस्टर का आवेदन लिया जाना कहीं से भी उचित नहीं होगा। इससे संशय की स्थित बनी रहती है। रोस्टर पहली से पांचवीं एवं छठी से आंठवी कक्षा का जारी होना है।

UPTET news

Blogger templates