बिहार के सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन लाने के लिए शिक्षा विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. सूबे के शिक्षा मंत्री
कृष्णनंदन वर्मा
ने कहा कि अब तक 200 से ज्यादा ऐसे शिक्षक शिक्षा विभाग के रडार पर आ गए
हैं जो ना सिर्फ स्कूलों से अनुपस्थित थे बल्कि क्वालिटी एजुकेशन के लिए भी
योग्य नहीं थे. निरीक्षण के बाद विभाग सभी चिन्हित शिक्षकों पर जल्द ही
विभागीय कार्रवाई करने वाली है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन से कोई समझौता नहीं होगा. अब
सरकार की पहली प्राथमिकता क्वालिटी एजुकेशन है क्योंकि लगातार स्कूलों के
परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहा था.
वहीं,
शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के समान वेतन
मामले पर फैसला आते ही जल्द शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली ली जाएगी और
टीईटी पास अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.